October 13, 2025
National

राहुल गांधी को जननायक कहना ‘जननायक’ का अपमान : नितिन नबीन ‎

Calling Rahul Gandhi a people’s leader is an insult to the leader of the people: Nitin Nabin

कांग्रेस के नेताओं द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जननायक बताए जाने को भाजपा ने ‘जननायक’ का अपमान बताया है। बिहार के मंत्री और भाजपा के नेता नितिन नबीन ने कहा कि राहुल गांधी को जननायक कहना कहीं से उचित नहीं है। ‎बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को जननायक कहा जाता है।

‎बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि ये लोग कहते रहे हैं कि जननायक का अपमान नहीं करना चाहिए। जनता से जुड़कर कभी काम किया हो, उनको जननायक कहा जाता है। हर व्यक्ति को जननायक की उपाधि नहीं दी जाती है। ‎

‎उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिसका जनता से जुड़ाव ही नहीं है, उसे जननायक कहना जननायक का अपमान है। ‎

‎बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बयानों के जरिए कटाक्ष किए जाने पर मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि राजनीतिक मर्यादा और हदें इतनी पार नहीं करनी चाहिए कि राजनीति की सब बातें खत्म हो जाएं। तेजस्वी यादव किस प्रकार के संस्कार में रहे हैं और उनके कई तरह के कार्यों की चर्चा है, उस पर हम लोग टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। ‎

‎उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की छवि ही है, जिससे उन्होंने 20 वर्षों तक बिहार की सेवा की है। उनकी क्या छवि है, यह बिहार की जनता जानती है।

पटना मेट्रो की शुरुआत पर मंत्री ने कहा कि बिहार की प्रगति का यह नया अध्याय है। पटना मेट्रो का शुभारंभ केवल एक परिवहन परियोजना नहीं, बल्कि बिहार की बदलती तस्वीर और उभरती संभावनाओं का प्रतीक है। यह परियोजना राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ-साथ आर्थिक, सामाजिक एवं पर्यावरणीय प्रगति का नया मार्ग प्रशस्त करेगी। तेज, सुलभ और हरित परिवहन से जहां आम नागरिकों के जीवन में सुविधा और समय की बचत होगी, वहीं व्यापार, रोजगार और निवेश के नए द्वार भी खुलेंगे। ‎

‎उन्होंने कहा, “यह मेट्रो लाइन केवल पटना की सीमाओं तक सीमित नहीं है, यह बिहार की प्रगति, आत्मनिर्भरता और आधुनिकता की नई पहचान बनने जा रही है।” ‎

Leave feedback about this

  • Service