N1Live National भारत का नाम नहीं लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने नहीं रखा पद का मान : सिरसा
National

भारत का नाम नहीं लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने नहीं रखा पद का मान : सिरसा

Canadian PM Justin Trudeau did not honor his post by not taking the name of India: Sirsa

नई दिल्ली, 15 जुलाई । भाजपा राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कनाडा के पीएम के व्यवहार की निंदा करते हुए कहा है कि दिलजीत दोसांझ के शो में पहुंचकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जिस तरह से उनके साथ फोटो लेकर पोस्ट किया, उससे हमें बहुत फक्र हुआ। लेकिन, अपनी पोस्ट में भारत का नाम नहीं लेकर उन्होंने पीएम पद की गरिमा का मान नहीं रखा।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “कल जो हमने दिलजीत दोसांझ का शो (कनाडा में) देखा, वो अद्भुत नजारा था, वो अतुल्य था। वहां पहुंचकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जिस तरह से दिलजीत दोसांझ के साथ अपनी फोटो पोस्ट की, वह गौरवमयी था। हमें बहुत फक्र हुआ कि एक भारतीय, एक पंजाबी कलाकार ने अपनी कला के दम पर दुनिया के अंदर ऐसी पैठ बनाई कि वहां के चुने हुए प्रधानमंत्री आकर उनके साथ अपनी फोटो डालते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन, उसके बाद कनाडा के पीएम ने जो किया, उन्हें इसका खेद है, बहुत दुख है। उन्होंने अपने किए हुए अच्छे काम को मिट्टी कर दिया, जब उन्होंने भारत के इस नौजवान के प्रति अपने भाव को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में व्यक्त करते हुए भारत का नाम नहीं लिया। कनाडा के पीएम को अपने प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए पोस्ट करना चाहिए था।”

दिलजीत दोसांझ के साथ अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक्स पर लिखा था, “दिलजीत दोसांझ को उनके शो से पहले शुभकामनाएं देने के लिए रोजर्स सेंटर में पहुंचा। कनाडा एक महान देश है, जहां पर पंजाब का एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम सोल्ड आउट कर सकता है। विविधता सिर्फ हमारी ताकत नहीं है। यह हमारी सुपर पावर है।”

Exit mobile version