N1Live Haryana सपा नेता अबू आजमी के खिलाफ ठाणे में केस दर्ज, औरंगजेब की तारीफ में दिया था बयान
Haryana

सपा नेता अबू आजमी के खिलाफ ठाणे में केस दर्ज, औरंगजेब की तारीफ में दिया था बयान

Case filed against SP leader Abu Azmi in Thane, he had given statement in praise of Aurangzeb

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी द्वारा मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ किए जाने के बाद अब उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है। ठाणे के वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में सपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के की शिकायत के आधार पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी के खिलाफ ठाणे के वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। सपा नेता के खिलाफ वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 299, 302, 356(1) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इससे पहले मुंबई में शिवसेना के प्रवक्ता किरण पावसकर ने भी अबू आजमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

दरअसल, सपा नेता अबू आजमी ने सोमवार को मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी। इसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में सियासत तेज हो गई। महायुति सरकार ने आजमी के बयान का विरोध जताया है।

अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था। उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना। मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं। औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी, हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी। औरंगजेब ने अपने कार्यकाल में कई हिंदू मंदिरों का निर्माण करवाया। उन्होंने कहा कि औरंगजेब को लेकर गलत इतिहास दिखाया जा रहा है।

इससे पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अबू आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की थी।

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा था कि अबू आजमी के खिलाफ जरूर कार्रवाई होनी चाहिए। औरंगजेब वही व्यक्ति है, जिसने हिंदुओं की भावना, आस्था को ठुकराया है। मंदिरों को नष्ट किया और आतंक फैलाया। अबू आजमी कह रहे हैं कि इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है, तो मैं उनसे कहना चाहूंगी कि पहले वह इतिहास को ठीक से पढ़ें। फिर वह तोड़-मरोड़कर बात कर सकते हैं।

Exit mobile version