January 11, 2025
National

इंदौर में दो सट्टेबाजों पर मामला दर्ज, अवैध गतिविधि से कमाए करोड़ों रुपए

Case registered against two bookies in Indore, crores of rupees earned from illegal activities

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में इंटरनेशनल क्रिकेट और टेनिस की सट्टेबाजी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय के प्रतिवेदन पर इंदौर पुलिस ने दो सट्टेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि ईडी ने तरुण और अरुण श्रीवास्तव को लेकर प्रतिवेदन भेजा था, जिसके आधार पर दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस कारोबार के मुखिया संजय अग्रवाल के मामले में जांच की जा रही है।

बताया गया है कि इंटरनेशनल क्रिकेट और टेनिस की सट्टेबाजी को शहर में संचालित करने वाले सटोरिए संजय अग्रवाल और उसके साथियों के खिलाफ (ईडी) ने कार्रवाई करते हुए उसके बैंक लॉकर खोले। इसमें विदेशी मार्का वाला साढ़े तीन किलो सोना और 750 ग्राम सोने की ज्वेलरी मिली है। इसकी कीमत लगभग 3.50 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

इसी मामले में ईडी के प्रतिवेदन पर पुलिस ने संजय अग्रवाल के साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया है।

इंटरनेशनल क्रिकेट और टेनिस का सट्टा चलाने के मामले में जून में उज्जैन पुलिस ने कार्रवाई की थी। इसमें पीयूष चोपड़ा, संजय अग्रवाल और अरुण को आरोपी बनाया गया था।

ईडी ने लसुड़िया थाने में मामला दर्ज कराया है। एफआईआर के आधार पर जांच करने को कहा गया, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि हुई। इसके बाद 12 दिसंबर को इंदौर, उज्जैन और लुधियाना सहित पांच ठिकानों पर छापे मारे गए थे। इस दौरान आरोपियों के लॉकर, बैंक खाते और अन्य उपकरण सील कर दिए गए थे।

इस मामले में बुधवार को ईडी ने बैंक लॉकर खोले, जिसमें बड़ी मात्रा में सोना मिला है। सोने की कीमत 3.36 करोड़ रुपए आंकी गई है। सट्टेबाजी में फर्जी दस्तावेजों का उपयोग हुआ था। इसका जांच में खुलासा हुआ। यह भी पता चला कि पीयूष चोपड़ा ने सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर सिम कार्ड खरीदे थे और इसके जरिए बड़े पैमाने पर क्रिकेट और टेनिस की सट्टेबाजी का काला कारोबार चलाया था।

इससे आरोपियों ने करोड़ों रुपए की कमाई कर अवैध गतिविधियों में लगाई। कार्रवाई के दौरान बेहिसाब नकदी, करोड़ों रुपए के निवेश के प्रमाण और आपत्तिजनक डिजिटल डिवाइस भी मिले थे। उज्जैन पुलिस की कार्रवाई में 15 करोड़ से ज्यादा नकदी, लैपटॉप, अंतरराष्ट्रीय सिम भी मिली थी।

Leave feedback about this

  • Service