January 26, 2025
National

झारखंड के गिरिडीह में वाहन चेकिंग के दौरान 9.95 लाख रुपए बरामदगिरिडीह, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड के गिरिडीह जिले की पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बाइक चालक के पास से 9.95 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सरिया थाना क्षेत्र में सोमवार रात एसडीपीओ धनंजय राम की अगुवाई में फ्लाइंग स्क्वॉड टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक की डिक्की की तलाशी में रकम मिली। बाइक चालक ने फिलहाल कैश के उचित स्रोत के बारे में जानकारी नहीं दी है। मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य के अलग-अलग इलाकों में तलाशी और छापेमारी के दौरान 4 करोड़ 32 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, जब तक आदर्श आचार संहिता लागू है, तब तक 50 हजार से अधिक राशि को लेकर चलना गैरकानूनी है। 50 हजार से अधिक कैश पकड़े जाने पर इसका लीगल सोर्स बताना होता है। लीगल सोर्स नहीं बताने पर कानूनी कार्रवाई की जाती है। –आईएएनएस