December 13, 2024
National

समस्तीपुर में 70 से अधिक उम्र के लोगों ने बनवाया आयुष्मान कार्ड

समस्तीपुर, 23 नवंबर । बिहार के समस्तीपुर में आयुष्मान योजना के तहत 22 अस्पतालों को चिन्हित किया गया है, जहां आयुष्मान कार्ड धारकों काे पांच लाख सालाना मुफ्त इलाज मिलेगा।

शनिवार को समस्तीपुर में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग केंद्र पर पहुंचे। यहां पर 70 साल से अधिक उम्र के लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया। आयुष्मान कार्ड बनवा रहे लोगों ने आईएएनएस से बातचीत की।

हरेराम यादव ने आईएएनएस से कहा कि वह मिस्त्री का काम करते हैं, जिससे परिवार का गुजारा मुश्‍क‍िल से चलता है। हमें जानकारी मिली कि इस केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान योजना के लिए कार्ड बनवाया जा रहा है। यहां पर हम कार्ड बनवाने के लिए आए हैं। इससे काफी फायदा होगा। 5 लाख का इलाज मुफ्त में हो जाएगा। कार्ड जब बन जाएगा, तो इलाज कराएंगे। परिवार को भी इस कार्ड से काफी राहत मिलेगी।

लक्ष्मी कांत झा ने बताया है कि जिनकी उम्र 70 साल से अधिक हैं उनके लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड बना रही है। 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस हो जाएगा। इससे वह समस्तीपुर जिले के 22 अस्पतालों में इलाज करा सकेंगे। मैं सभी सीनियर सिटीजन से कहना चाहता हूं कि जिनकी उम्र 70 प्लस है, वह आयुष्मान योजना के तहत कार्ड बनवा लें, इससे वह भी पांच लाख का इलाज मुफ्त में करा सकेंगे। केंद्र सरकार द्वारा जो सुविधा दी जा रही है उसका लाभ उठाएं और खुद को सुरक्षित रखें।

बता दें कि समस्तीपुर जिले के 343 पंचायतों के अलावा कलेक्ट्रेट परिसर में भी 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने का काम चल रहा है।

Leave feedback about this

  • Service