January 19, 2025
National

सीबीआई ने जेपीएससी मेरिट स्कैम में पूर्व चेयरमैन सहित 70 पर दायर की है चार्जशीट, हाईकोर्ट ने रिकॉर्ड में लाने का दिया आदेश

CBI has filed charge sheet against 70 including former chairman in JPSC merit scam, High Court ordered to bring it on record.

झारखंड हाईकोर्ट ने जेपीएससी फर्स्ट और सेकेंड बैच सिविल सर्विस नियुक्ति से जुड़े मेरिट स्कैम में सीबीआई की ओर से दायर चार्जशीट को कोर्ट रिकॉर्ड में लाने का आदेश दिया है। एजेंसी ने मेरिट स्कैम से जुड़े दोनों केस में 12 साल तक चली जांच के बाद सीबीआई कोर्ट में अलग-अलग चार्जशीट दाखिल की है।

पहली चार्जशीट में जेपीएससी (झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन) के पूर्व चेयरमैन दिलीप प्रसाद सहित 37 और दूसरी चार्जशीट में 70 लोग आरोपी बनाए गए हैं।

सीबीआई ने इन दोनों मामलों की जांच झारखंड हाईकोर्ट की ओर से बुद्धदेव उरांव की जनहित याचिका पर वर्ष 2012 में दिए गए आदेश के बाद शुरू की थी। हाईकोर्ट में बुधवार को इस याचिका पर फिर सुनवाई हुई।

सीबीआई की ओर से बताया गया कि चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। कोर्ट ने इस बारे में स्टेटस रिपोर्ट मांगी तो एजेंसी ने इसके लिए समय देने का आग्रह किया। इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 5 फरवरी की तारीख मुकर्रर की है। इसके साथ ही चार्जशीट को कोर्ट रिकॉर्ड में लाने का निर्देश दिया गया।

बुद्धदेव उरांव की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा गया था कि जेपीएससी फर्स्ट एवं सेकेंड बैच की परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। प्रथम सिविल सेवा में 62 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था, जबकि द्वितीय सिविल सेवा में 172 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे।

इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने इन परीक्षाओं की सीबीआई जांच करने का निर्देश दिया था। इसके साथ ही नियुक्ति पर ही रोक लगा दी थी। इसके बाद सरकार और मुकदमे से प्रभावित अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी, जहां से अभ्यर्थियों को राहत मिली थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश को बरकरार रखा था।

जांच पूरी होने के बाद सीबीआई ने जेपीएससी फर्स्ट बैच से संबंधित मेरिट स्कैम में मई, 2024 में जो चार्जशीट फाइल की है, उसमें जेपीएससी के तत्कालीन चेयरमैन डॉ. दिलीप प्रसाद, वरीय सदस्य गोपाल प्रसाद, सदस्य राधा गोविंद नागेश, सदस्य शांति देवी, परीक्षा नियंत्रक एलिस उषा रानी सिंह समेत 37 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

इन आरोपियों में अपर समाहर्ता रैंक के अधिकारी सीमा सिंह, सुषमा नीलम सोरेन, कुंवर सिंह पाहन, ज्योति कुमारी झा, अलका कुमारी, मोहनलाल मरांडी, राम नारायण सिंह, सुदर्शन मुर्मू, जेम्स सुरीन, जितेंद्र मुंडा, पूनम कच्छप, राजीव कुमार, संजीव कुमार, अनंत कुमार, परमेश्वर मुंडा, संतोष कुमार गर्ग, कमलेश्वर नारायण एवं विजय वर्मा शामिल हैं।

इसी तरह जेपीएससी सेकेंड बैच के मेरिट स्कैम में भी जेपीएससी के तत्कालीन चेयरमैन डॉ. दिलीप प्रसाद समेत 70 लोग आरोपित किए गए हैं।

Leave feedback about this

  • Service