September 3, 2025
National

जेपीएससी सिविल सेवा के रिजल्ट को चुनौती, झारखंड हाईकोर्ट का अहम आदेश- प्रभावित होगी नियुक्ति प्रक्रिया

Challenge to JPSC civil service result, Jharkhand High Court’s important order- appointment process will be affected

झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की 11वीं सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को आदेश दिया कि नियुक्ति प्रक्रिया अदालत के अंतिम निर्णय से प्रभावित होगी।

चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने याचिकाकर्ताओं की ओर से रखे गए तथ्यों पर झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को निर्देश दिया कि वह अगली तारीख तक काउंटर एफिडेविट दाखिल करे। अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आयोग समय पर जवाब दाखिल नहीं करता है तो उसे बाद में अवसर नहीं दिया जाएगा।

इस मामले में राजेश प्रसाद सहित कुल 54 अभ्यर्थियों ने याचिका दायर की है। याचिकाओं में परीक्षा को लेकर 2024 में जारी विज्ञापन और नियमों का उल्लेख करते हुए मेरिट लिस्ट पर कई आपत्तियां उठाई गई हैं।

याचिका में बताया गया है कि इस सिविल सेवा परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का डिजिटल मूल्यांकन कराया गया, जबकि इसका कोई प्रावधान नियमावली में नहीं है। मूल्यांकन में थर्ड पार्टी एजेंसी की सेवा ली गई, लेकिन यह थर्ड पार्टी एजेंसी कौन है और उसे यह काम किस टेंडर के आधार पर सौंपा गया, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

प्रार्थियों ने याचिका में कहा है कि नियमों के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों में 10 साल से अधिक अनुभव वाले शिक्षकों या पांच साल से अधिक अनुभव वाले पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होल्डर शिक्षकों से कराया जाना चाहिए था, लेकिन उन्हें जानकारी मिली है कि मात्र दो साल अनुभव वाले गेस्ट फैकल्टी से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कराई गई।

प्रार्थियों ने मुख्य परीक्षा की मेरिट लिस्ट को खारिज करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं का फिर से मूल्यांकन कराने की मांग की है। अभ्यर्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार और अधिवक्ता कुमार हर्ष ने अदालत में बहस की और परिणाम को त्रुटिपूर्ण बताया।

जेपीएससी की 11वीं से 13वीं सिविल सेवा की परीक्षा का विज्ञापन वर्ष 2024 के जनवरी में जारी हुआ था। इसकी प्रारंभिक परीक्षा इसी वर्ष मार्च में ली गई थी, जिसमें साढ़े तीन लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसका रिजल्ट 22 अप्रैल को जारी किया गया था। रिजल्ट के आधार पर 7,011 परीक्षार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए चयनित हुए थे।

इसके बाद मुख्य परीक्षा 22 से 24 जून, 2024 तक विभिन्न केंद्रों में आयोजित हुई थी, जिसका परिणाम 20 मई, 2025 को जारी किया गया। इसके आधार पर साक्षात्कार आयोजित हुआ और पिछले महीने अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई।

Leave feedback about this

  • Service