N1Live National चारधाम यात्रा 2024 : 14 मई तक 26,73,519 लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
National

चारधाम यात्रा 2024 : 14 मई तक 26,73,519 लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

Chardham Yatra 2024: 26,73,519 lakh devotees registered till May 14

देहरादून, 15 मई । उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 का 10 मई से शुभारंभ हो गया है, जिसके बाद हर दिन यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड आ रहे हैं। साथ ही चारधाम यात्रा के लिए हर दिन रजिस्ट्रेशन भी लगातार किए जा रहे हैं।

इस बार चारधाम यात्रा में अभी तक पिछले सभी रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं। 14 मई तक 26,73,519 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। जहां यमुनोत्री धाम के लिए 4,21,366, गंगोत्री धाम के लिए 4,78,576, केदारनाथ धाम के लिए 9,00,707, बद्रीनाथ धाम के लिए 8,13,558 और हेमकुंड साहिब के लिए 59,312 श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन केदारनाथ धाम के लिए श्रद्धालुओं ने कराया है।

Exit mobile version