May 16, 2025
Entertainment

‘भूल भुलैया’ रिलीज के बीच ‘छोटा पंडित’ राजपाल यादव ने फैंस से मांगी माफी

‘Chhota Pandit’ Rajpal Yadav apologizes to fans amid release of ‘Bhool Bhulaiyaa’

मुंबई, 2 नवंबर । अनीस बज्मी निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म “भूल भुलैया” रिलीज हो चुकी है। फिल्म में राजपाल यादव अहम रोल में हैं। इस बीच अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रशंसकों से माफी मांगी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अभिनेता राजपाल यादव ने माफी मांगते हुए कैप्शन में लिखा, “मैं दिल से माफ़ी मांगता हूं, मेरा मकसद दीपावली की खुशियों को कम करना नहीं था। दीपावली हमारे लिए खुशियों और रोशनी का पर्व है और इसे सबके लिए खूबसूरत बनाना ही हमारा असली त्योहार है। आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार। चलिए मिलकर इस दीपावली को खास बनाते हैं।“

इसके साथ ही अभिनेता ने अपना दो दिन पुराना वीडियो भी अपने अकाउंट से हटा दिया है। “‘भूल भुलैया” के “छोटा पंडित” ने दो दिनों पहले ही एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह लोगों से सुरक्षित और शांति के साथ रोशनी का पर्व मनाने की अपील करते नजर आ रहे हैं। शेयर किए गए वीडियो को लेकर अभिनेता को जमकर ट्रोल होना पड़ा। इस वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। राजपाल यादव ने न केवल वीडियो को डिलीट किया, बल्कि लोगों से उनकी भावनाएं आहत करने के लिए माफी भी मांगी। वीडियो में अभिनेता हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं।

अनीस बज्मी के निर्देशन में तैयार फिल्म “भूल भुलैया” का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स के भूषण कुमार और सिने 1 स्टूडियो द्वारा हुआ है। फिल्म में राजपाल यादव, कार्तिक आर्यन के साथ माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, संजय मिश्रा भी अहम रोल में हैं। फिल्म में राजपाल यादव अपने लोकप्रिय किरदार “छोटा पंडित” के साथ एक बार फिर से दर्शकों के सामने आ चुके हैं।

हाल ही में ‘भूल भुलैया’ का ‘हुकुस बुकुस’ गाना जारी हुआ। इसमें “रूह बाबा” बच्चा पार्टी संग मस्ती करते नजर आ रहे हैं। फिल्म के नए गाने को आवाज सोनू निगम और संगीत तनिष्क बागची ने दिया है। गाने के बोल सोम ने लिखे हैं।

‘भूल भुलैया’ की तीसरी किस्त माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, पर्दे पर कार्तिक तृप्ति डिमरी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। ‘हुकुस बुकुस’ गाने से पहले ‘जाना समझो ना’ भी जारी हो चुका है। गाने में कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी के बीच केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इसका एक और गाना ‘अमी जे तोमर’ है।

Leave feedback about this

  • Service