N1Live National जबलपुर कॉन्क्लेव में देशी-विदेशी उद्योग संघों के 3,500 से ज्यादा प्रतिनिधि होंगे शामिल
National

जबलपुर कॉन्क्लेव में देशी-विदेशी उद्योग संघों के 3,500 से ज्यादा प्रतिनिधि होंगे शामिल

'Chief Minister's Comprehensive Urban Development' scheme will change the picture of Bihar: Nitin Nabin

जबलपुर/भोपाल, 20 जुलाई । मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में शनिवार को होने वाले रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसमें देश और विदेश के विभिन्न उद्योग संघों के साढ़े तीन हजार से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा लेगें।

यह आयोजन जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस कल्चरल एंड इंफार्मेशन सेंटर में होने वाला है। आयोजन स्थल कार्यक्रम के लिए पूरी तरह तैयार है। इस आयोजन के लिए सरकार ने एक ऐप बनाया है, जो एआई आधारित है। इसके जरिए प्रतिनिधियों को कॉन्क्लेव की जानकारी दी जा रही है। वहीं, इसके जरिए औद्योगिक प्रतिनिधि भी आपस में मिलने का समय तय कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव 80 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक और सूचना केंद्र का उद्घाटन कर यहां होने वाले क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन का शुभारंभ भी करेंगे।

सम्मेलन में प्रमुख उद्योगपतियों, विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधियों और प्रमुख विदेशी प्रतिनिधियों सहित 3500 से अधिक उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।

मुख्यमंत्री 60 से अधिक इकाइयों का वर्चुअली उद्घाटन कर उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने वाली हस्तियों में बैद्यनाथ समूह, आईटीसी, वोल्वो आयशर, बेस्ट कॉर्प, एसआरएफ एवं दावत समूह जैसे प्रमुख औद्योगिक ग्रुप शामिल हैं।

कार्यक्रम में ताइवान, मलेशिया, ब्रिटेन, फिजी, जापान और इंडोनेशिया का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख विदेशी प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

जबलपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में निवेश संभावनाओं पर केंद्रित पांच क्षेत्रीय सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें कृषि, खाद्य एवं डेयरी प्रसंस्करण, रक्षा, खनन एवं खनिज, कपड़ा एवं परिधान तथा पर्यटन शामिल हैं। साथ ही उद्योग संघों, स्टार्ट-अप्स एवं रक्षा, कपड़ा एवं परिधान के विशेषज्ञों के साथ राउंड-टेबल चर्चा भी होगी।

Exit mobile version