N1Live World चीन-अमेरिका संबंध विश्व में सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंध:शी चिनफिंग
World

चीन-अमेरिका संबंध विश्व में सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंध:शी चिनफिंग

China-US relations are the most important bilateral relations in the world: Xi Jinping

बीजिंग, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सोमवार दोपहर बाद पेइचिंग में अमेरिकी सीनेट के बहुसंख्यक पार्टी के नेता चुक स्चुमर के नेतृत्व वाले अमेरिकी कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-अमेरिका संबंध विश्व में सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंध है, जो मानव का भविष्य तय करते हैं।

मुकाबला युग की धारा के अनुरूप नहीं है और अपने-अपने सवाल तथा विश्व चुनौतियों का समाधान नहीं कर सकता। चीनी पक्ष का विचार है कि चीन और अमेरिका के समान हित मतभेदों से काफी अधिक है। चीन और अमेरिका की अपनी-अपनी सफलता एक-दूसरे के लिए चुनौती की बजाय मौका है।

महामारी के बाद वैश्विक बहाली, जलवायु परिवर्तन के निपटारे और अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय ज्वलंत मुद्दों के निपटारे के लिए चीन और अमेरिका के समन्वय व सहयोग की जरूरत है। दो बड़े देश के नाते चीन और अमेरिका को बड़े देश की दृष्टि व जिम्मेदारी दिखाकर द्विपक्षीय संबंधों का अच्छा निपटारा करना चाहिए ।

शी ने कहा कि चीन चीनी विशेषता वाले समाजवादी रास्ते पर कायम रहकर चीनी शैली वाला आधुनिकीकरण बढ़ाएगा और शांति विकास पर अडिग रहेगा और विश्व के विभिन्न देशों के साथ मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करेगा।

स्चुमर ने बताया कि इस यात्रा से हमें चीन के विकास की जीवंत शक्ति और संभावना महसूस हुई है। अमेरिका-चीन संबंध की स्थिरता न सिर्फ दोनों देशों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, बल्कि विश्व शांति व विकास से संबंधित है।

चीन का विकास व समृद्धि अमेरिकी जनता के लिए लाभदायक है। अमेरिका चीन के साथ मुठभेड़ करने का अनुसरण नहीं करेगा और चीन से अलग होने की आशा नहीं करता। अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों के स्थिर विकास को बढ़ाने का इच्छुक है।

Exit mobile version