March 11, 2025
National

सीता माता के भव्य मंदिर पर चिराग पासवान बोले, ‘मोदी सरकार में ही यह संभव है’

Chirag Paswan said on the grand temple of Sita Mata, ‘This is possible only in Modi government’

गृह मंत्री अमित शाह के शाश्वत मिथिला महोत्सव 2025 में सीता माता का भव्य मंदिर बनाने के ऐलान पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने खुशी जताई है। सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में ही यह संभव है कि जितना भव्य अयोध्या में राम मंदिर बना है, उतना ही भव्य माता सीता का मंदिर बन सकता है। इसके अलावा, उन्होंने टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर खुशी जताई और भारतीय खिलाड़ियों को बधाई भी दी।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिहारी होने के नाते हमारी भी लंबे समय से मांग रही है। माता सीता का उतना ही भव्य मंदिर बने, जितना अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर है। मैं मानता हूं कि यह इच्छाशक्ति इसी सरकार में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ही कार्यकाल में यह संभव है कि उतना ही भव्य मंदिर बने। हमें उम्मीद है कि 14 करोड़ बिहारियों का ही नहीं, बल्कि देश की एक बड़ी आबादी जो माता सीता पर आस्था रखती है, उनका सपना पूरा होगा।

इस दौरान उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जेडीयू के साथ गठबंधन करने पर जवाब दिया। चिराग पासवान ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि ऐसी कोई संभावना नहीं है, फिर भी इस तरह की बातें करके परिवार और पार्टी में भी विरोधाभास दिखाते हैं, गठबंधन में विरोधाभास दिखाते हैं। ऐसे में कोई नया अलायंस ढूंढने से बेहतर है कि जो उनके साथी हैं, उन्हें बचाकर रखें। यही बहुत बड़ी बात होगी। मैं मानता हूं कि आने वाले समय में जिस तरह से महागठबंधन में दरार पड़ते दिख रही है, आने वाले समय में विधानसभा का चुनाव आते-आते महागठबंधन भी टूट की कगार पर आएगा। कांग्रेस और आरजेडी एक साथ चुनाव नहीं लड़ेंगे।

चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर के ‘नीतीश का शासनकाल लालू यादव काल से भी बुरा’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि वह किस आधार पर कह रहे हैं, लेकिन हर वह व्यक्ति जिसने 90 का दशक देखा है, मेरा अनुभव भी उन लोगों से मुलाकात करके आता है जो देश के अलग-अलग राज्यों में विस्थापित होने पर मजबूर हुए। जब भी मैं अंतरराष्ट्रीय दौरे पर जाता हूं तो बिहारी समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करने का प्रयास करता हूं। उनके अंदर आज भी इस बात का दुख है कि किन परिस्थितियों में उन्हें अपना राज्य छोड़कर आना पड़ा। पीढ़ियां बर्बाद की गई जो अपने प्रदेश में वापस लौटकर नहीं जा पाए और आज अपने ही राज्य में प्रवासी कहलाते हैं। यह दुख उन बिहारियों के मन में है। ऐसे में प्रशांत किशोर किस आधार पर ये बातें कह रहे हैं।

टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर चिराग पासवान ने कहा कि फाइनल मैच शानदार था। भारतीय टीम उम्मीदों पर खरी उतरी। सही मायनों में ये चैंपियंस टीम है। पूरी सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया है। इस दौरान उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद पर भी तंज कसा। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि जो लोग भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर भी सवाल उठाते थे, जिस तरह से उन्होंने शानदार पारी खेली है, मुझे लगता है कि उन्हें भी करारा जवाब मिल गया होगा।

इसके अलावा आईएएनएस से बात करते हुए गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने गृहमंत्री अमित के सीता माता के मंदिर के ऐलान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह का ऐतिहासिक निर्णय है। पूरे देश के लोग, बिहार की जनता और सनातनियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। रवि किशन ने बताया कि जब सीतामढ़ी में मेरी फिल्मों की शूटिंग होती थी, माता सीता के जन्मस्थल पर मंदिर नहीं था, यह बहुत दुख की बात थी। मुझसे लोग कई बार सवाल पूछते थे। जिस तरह से गृह मंत्री ने घाटी से 370 आर्टिकल को हटाया, उसी तरह से यह वादा भी पूरा होगा। क्योंकि उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।

वहीं, रवि किशन ने टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाने वाली शमा मोहम्मद पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के मुंह पर करारा तमाचा पड़ा है, जो लोग रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाते थे।

Leave feedback about this

  • Service