N1Live Entertainment चुम दरांग ने पशुपतिनाथ मंदिर में किए दर्शन, शिल्पा शिरोडकर ने लुटाया प्यार
Entertainment

चुम दरांग ने पशुपतिनाथ मंदिर में किए दर्शन, शिल्पा शिरोडकर ने लुटाया प्यार

Chum Darang visited Pashupatinath temple, Shilpa Shirodkar showered love on him

अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली एक्ट्रेस चुम दरांग ‘बिग बॉस 18’ के बाद से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। इन दिनों वह नेपाल में हैं, जहां उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किए और मंदिर के बाहर की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में चुम ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने प्रिंटेड पिंक सूट और येलो दुपट्टा कैरी किया हुआ है। साथ ही माथे पर तिलक भी लगाया हुआ है।

पोस्ट में मंदिर के अलग-अलग स्थानों की फोटो हैं। इसके अलावा, शाम की आरती का वीडियो भी शेयर किया गया है। चुम ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘सभी को प्यार… जय पशुपतिनाथ’

चुम के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 18’ की कंटेस्टेंट रहीं शिल्पा शिरोडकर ने ‘प्रे’ इमोजी शेयर की और ढेर सारा प्यार दिया। शिल्पा के अलावा, इस पोस्ट पर उनके फैंस ने भी कई कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा- ‘आप सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं।’, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ‘चुम, तुम्हें किसी की नजर न लगे, आप सुंदर लग रही हैं।’

बता दें कि चुम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्हें लोगों से खूब प्यार मिल रहा है। हाल ही में उन्होंने अपना फोटोशूट शेयर किया, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल रहा। फैंस ने उनके लुक की काफी तारीफ भी की। फोटोशूट में चुम ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आईं। अपने लुक को ग्लैमरस बनाने के लिए उन्होंने कर्ली हेयरस्टाइल को चुना।

अपने सोशल मीडिया पोस्ट के अलावा, चुम करण वीर मेहरा संग रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। ‘बिग बॉस 18’ में दोनों की दोस्ती दिखने को मिली। शो में वह हमेशा करण के सपोर्ट में मजबूती के साथ खड़ी दिखीं। दोनों ने वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को एक-दूसरे के साथ रोमांटिक फोटो भी शेयर की थीं। हालांकि पैपराजी द्वारा पूछे जाने पर दोनों अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम देते हैं।

Exit mobile version