October 5, 2024
National

मध्य प्रदेश में मतदान से पहले कई जगह टकराव

भोपाल, 17 नवंबर । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होने वाला है और यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस तथा भाजपा के बीच है। कड़े और रोचक मुकाबले के कारण दोनों ही दल किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहते और इसी के चलते कई स्थानों पर टकराव के हालात बन रहे हैं।

राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्र के लिए शुक्रवार को मतदान होना है, सत्ता हासिल करने के लिए 116 स्थान पर जीत जरूरी है। दोनों ही दल मुकाबले को कड़ी टक्कर वाला मानकर चल रहे हैं और मतदान अपने पक्ष में कराने के लिए जोर आजमाइश में भी पीछे नहीं हैं।

दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों की घेराबंदी के चलते स्थिति तनावपूर्ण बन रही है। इतना ही नहीं एक-दूसरे के उम्मीदवार की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए ऑडियो और वीडियो भी वायरल किए जाने का सिलसिला बना हुआ है।

इंदौर के तो विधानसभा क्रमांक एक के कांग्रेस उम्मीदवार शराब सहित अन्य सामग्री के वितरण की शिकायत लेकर थाने तक पहुंच गए, जहां भाजपा के भी कार्यकर्ता आ गए और धक्का-मुक्की तक हुई। भोपाल में तो कांग्रेस के कार्यकर्ता ही आपस में भिड़ गए और लाठी-डंडे तक चले, जिसमें एक कार्यकर्ता का सिर भी फट गया।

राज्य के कई और इलाकों से भी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच विवाद की खबरें आ रही हैं। कई स्थानों पर एक दल के नेता और कार्यकर्ता दूसरे दल के कार्यकर्ता व नेता पर अनैतिक साधनों का सहारा लेने का आरोप लगा रहे हैं। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी सक्रिय हैं तथा वे चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं।

Leave feedback about this

  • Service