N1Live National अल्मोड़ा में बीजेपी नेता हरीश कनवाल और कोतवाल के बीच हुई झड़प
National

अल्मोड़ा में बीजेपी नेता हरीश कनवाल और कोतवाल के बीच हुई झड़प

Clashes broke out between BJP leader Harish Kanwal and Kotwal in Almora.

अल्मोड़ा,ग्राम सभाओं को नगर पालिका में मिलाने का विरोध उग्र रूप लेने लगा है। विकास भवन में तालाबंदी और विरोध के दौरान अल्मोड़ा में आज मंगलवार को किसान नेता और अल्मोड़ा कोतवाल में धक्का-मुक्की हो गई। बाद में किसी तरह मामला शांत हुआ। दरअसल नगर से लगे आसपास के ग्राम सभाओं को नगर पालिका में शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने आज विकास भवन में तालाबंदी का कार्यक्रम बनाया था। करीब 14 गांवों के ग्राम प्रधानों ने विकास भवन में एकत्र होकर में प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान तालाबंदी के प्रयास के बीच कानून व्यवस्था संभालने पहुंचे अल्मोड़ा कोतवाल और किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल की आपस में झड़प हो गई।

अल्मोड़ा कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि कुछ लोग शहर की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करना चाहिए। ऐसे में पुलिस प्रशासन अपना काम करेगा। जनता को कोई भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Exit mobile version