N1Live National 12वीं की छात्रा ने 10वीं मंजिल से कूदकर दी जान, 80 प्रतिशत अंक आने से थी परेशान
National

12वीं की छात्रा ने 10वीं मंजिल से कूदकर दी जान, 80 प्रतिशत अंक आने से थी परेशान

Class 12 student commits suicide by jumping from 10th floor, was upset after getting 80 percent marks

ग्रेटर नोएडा, 16 मई । ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गुरुवार सुबह 17 साल की 12वीं की एक छात्रा ने दसवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि उसके 12वीं बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत मार्क्स आए थे। लेकिन, वह इन नंबरों से खुश नहीं थी।

जानकारी मिली है कि लड़की के माता-पिता दोनों प्रोफेसर हैं और वह अक्सर पढ़ाई के दबाव में रहती थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे एग्जॉटिका ड्रीम वैली सोसायटी के टावर 10 में रहने वाली ईशानी जैन ने दसवीं फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली।

आसपास के लोगों के मुताबिक छात्रा को 12वीं के एग्जाम में 80 प्रतिशत मार्क्स मिले थे, जो उसके हिसाब से कम थे। उसने यह कदम परीक्षा में कम अंक आने की वजह से उठाया है।

पड़ोसियों ने बताया कि लड़की के पिता चक्रेश जैन और मां मोनिका जैन दोनों प्रोफेसर हैं। इनका परिवार सोसाइटी के टावर 10 के फ्लैट 903 में रहता है।

Exit mobile version