N1Live National नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था बढ़िया, अच्छे काम की तारीफ होनी चाहिए: सौरभ भारद्वाज
National

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था बढ़िया, अच्छे काम की तारीफ होनी चाहिए: सौरभ भारद्वाज

Cleanliness at New Delhi Railway Station is excellent, good work should be appreciated: Saurabh Bhardwaj

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बेहतर स्वच्छता व्यवस्था की सराहना करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की प्रशंसा की।

सौरभ भारद्वाज, जो आमतौर पर रेलवे की आलोचना करते हैं, ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था देखकर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जब अच्छा कार्य हो रहा हो तो प्रशंसा भी होनी चाहिए।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक छोटा सा वीडियो भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में वह केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की प्रशंसा करने के साथ ही साथ सफाई कर्मचारियों की भी तारीफ कर रहे हैं।

वीडियो में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री ने कहा कि मैंने अक्सर रेल मंत्रालय और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की रेल दुर्घटनाओं को लेकर आलोचना की है और यह आलोचना उचित थी। लेकिन, आज मैं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर आया और स्लीपर क्लास के प्रतीक्षालय का दौरा किया। यहां के शौचालय मेरी अपेक्षा से कहीं अधिक साफ थे।

उन्होंने आगे बताया कि शौचालयों की सफाई के लिए एक अलग कर्मचारी तैनात था, जिसके कारण यह एरिया पूरी तरह स्वच्छ था। भारद्वाज ने कहा कि जब कोई काम अच्छा होता है, तो उसकी सराहना करनी चाहिए। मुझे लगता है कि इस मामले में काफी सुधार हुआ है।

सौरभ के पोस्ट को अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और करीब 100 से ज्यादा कमेंट्स आए हैं। पोस्ट पर एक यूजर ने उनसे वेटिंग रूम के शुल्क के बारे में पूछा कि सर वेटिंग रूम का चार्ज भी बता दीजिए एक बार। इस सवाल के जवाब में भारद्वाज ने मजाकिया अंदाज में कहा कि किसी ने मांगा नहीं , मैंने दिया नहीं , तो मुझे पता नहीं भाई , महंगा है?

वहीं, दूसरी ओर कुछ यूजर द्वारा दावा किया जाने लगा कि सौरभ भारद्वाज जल्द भाजपा भी ज्वाइन कर सकते हैं। कुछ ने तो उन्हें भाजपा ज्वाइन करने की सलाह भी दी।

Exit mobile version