N1Live Uttar Pradesh स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 का गाजियाबाद में हुआ समापन समारोह
Uttar Pradesh

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 का गाजियाबाद में हुआ समापन समारोह

Closing ceremony of Smart India Hackathon 2024 held in Ghaziabad

गाजियाबाद, 16 दिसंबर । स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 का समापन समारोह सोमवार को काइट इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद में हुआ।

5 दिनों से चल रहे इस स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने अपने-अपने प्रोजेक्ट्स सबमिट किए। इस कार्यक्रम में कुल 44 टीमों ने हिस्सा लिया। वजती मुंबई की टीम को प्रथम पुरस्कार हार्डवेयर के अंदर मिला है। वहीं, काईट कॉलेज को सॉफ्टवेयर के अंदर प्रथम पुरस्कार नेशनल लेवल पर मिला है।

इसको लेकर सोमवार को विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। हिस्सा लेने वाले छात्रों का कहना था कि भारत आज तकनीक की राह पर चल रहा है। इसको लेकर हम आगे भी प्रयास करते रहेंगे।

ऊर्जा मंत्रालय के चीफ इनफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑफिसर आरपी प्रधान ने कहा, “स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 का आयोजन दो स्थानों में हुआ। ऊर्जा मंत्रालय की तरफ से 7 प्रॉब्लम स्टेटमेंट रखे गए थे। इसमें से एक प्रॉब्लम स्टेटमेंट सॉफ्टवेयर से संबंधित था और छह प्रॉब्लम स्टेटमेंट हार्डवेयर से संबंधित था, जो सॉफ्टवेयर से संबंधित प्रॉब्लम स्टेटमेंट था, उसका आयोजन ग्रेटर नोएडा के कॉलेज में किया गया। आज यहां (गाजियाबाद) छह हार्डवेयर स्टेटमेंट से संबंधित समस्याओं को यहां पर डील किया गया।”

उन्होंने आगे कहा, “यहां इस आयोजन में 1,228 टीमों ने हिस्सा लिया। यहां सभी तत्वों का मूल्यांकन किया गया और 56 टीमों का चयन किया गया। इन सभी 56 टीमों को यहां इस आयोजन में बुलाया गया था। यहां सॉफ्टवेयर से संबंधित समस्याओं से जुड़ी टीमों को ग्रेटर नोएडा में बुलाया गया। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन कार्यक्रम का आयोजन प्रैक्टिकल और थ्योरेटिकल नॉलेज के बीच के गैप को खत्म करने के लिए किया गया। इससे हमारे बच्चों को अच्छा मौका मिले और वो क्रिएटिविटी की तरफ बढ़ें। वो नवाचार की तरफ बढ़ें। पूरी टीम ने कार्यक्रम में आए लोगों को निगरानी की। सभी टीम यहां पर अच्छी मेमोरी के साथ जाएं। यही हमारी कोशिश रही। सभी को कुछ ना कुछ यहां पर मिला है। यहां शामिल होने वाले सभी लोगों ने अपना पूरा बेस्ट दिया।”

Exit mobile version