December 26, 2024
National

रंगपुरी पहाड़ी पहुंचीं सीएम आतिशी, कहा – ‘समस्याएं बताने के लिए एलजी का धन्यवाद’

CM Atishi reached Rangpuri hills, said – ‘Thanks to LG for pointing out the problems’

नई दिल्ली, 22 दिसंबर । दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को रंगपुरी पहाड़ी इलाके में जन समस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना का धन्यवाद किया।

मुख्यमंत्री आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी इलाके का दौरा किया और लोगों की समस्याओं के बारे में जाना। इलाके के लोगों ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र में साफ-सफाई, नालियों के ओवरफ्लो, सड़कों की समस्या के बारे में अवगत करवाया।

आतिशी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि एलजी ने शनिवार को रंगपुरी पहाड़ी का दौरा किया था और वहां की समस्याओं के बारे में ट्वीट किया था। रविवार को दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी इलाके में दौरा कर मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “मैं सबसे पहले एलजी साहब का धन्यवाद करना चाहूंगी कि एलजी साहब यहां पर आए और उन्होंने हमारा ध्यान आकर्षित किया। न्यू रोहतक रोड बिल्कुल टूटी-फूटी हालत में थी, उसमें एक तरफ की सड़क बन गई है। ग्रैप 4 हटते ही दूसरे हिस्से की भी सड़क बन जाएगी। डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लागत से वहां पर एक पूरा नया ड्रेनेज सिस्टम भी बन रहा है।”

सीएम ने कहा कि रंगपुरी पहाड़ी में लोगों ने साफ-सफाई और नालियों की कुछ समस्याएं बताई हैं। मेरा रंगपुरी पहाड़ी वासियों से यह वादा है कि साफ-सफाई और नालों की साफ सफाई एक सप्ताह में पूरी हो जाएगी। सड़क और बिजली की समस्या का भी आने वाले कुछ दिनों में समाधान हो जाएगा।

आतिशी ने कहा कि अगर एलजी साहब को दिल्ली में किसी भी समस्या का पता चलता है तो वह हमें बताएं। यह मेरी और आम आदमी पार्टी की सरकार की जिम्मेदारी है कि हम उसका समाधान करेंगे। दिल्ली वालों को कहीं पर भी कोई भी परेशानी होगी तो आम आदमी पार्टी की सरकार अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली वालों के साथ हमेशा खड़ी रही है और हमेशा खड़ी रहेगी।

उन्होंने कहा, “इसीलिए, सभी दिल्ली वासियों को अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर भरोसा है। मैं एलजी साहब का भी धन्यवाद करना चाहूंगी कि उन्होंने यहां की समस्याओं से हमें अवगत करवाया। एलजी साहब को इसी तरह अगर कोई भी समस्या दिखे तो वह हमें जरूर बताएं।”

Leave feedback about this

  • Service