पंजाब (संगरूर) 22 मई, रविवार- पंजाब के सीएम भगवंत मान ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आज एक साईंकल रैली निकाली जिसमें उन्होंने पंजाब के युवाओं को नशा-मुक्ति हेतु प्रेरित किया। सीएम का कहना है कि इस रैली में लगभग 15 हजार लोगों ने भाग लिया। उन्होंने 10 हजार टी-शर्टों को लोगों में बांटा था जिसपर नशा-मुक्ति के लिए संदेश छापा गया था। सीएम ने कहा कि संगरूर के लोगों में अब सकारात्मक बदलाव हो रहे हैं। अब जिले के विकास से लोगों की मानसिकता में परिवर्तन हुआ है। इस विषय में उन्होंने कहा कि अब यहा के लोग कहते हैं कि-”सानू एही ए सरूर साडा जिला संगरूर”
Punjab
”सानू एही ए सरूर साडा जिला संगरूर” CM भगवंत मान ने नशा-मुक्ति के लिए निकाली साईंकल रैली
- May 22, 2022
- 0 Comments
- Less than a minute
- 845 Views
- 3 years ago


Leave feedback about this