September 13, 2024
Punjab

केन्द्र सरकार की तर्ज पर पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाए पंजाब सरकार – सुखबीर सिंह बादल

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज घटा दिया है। इसे देख अब विरोधियों ने पंजाब की AAP सरकार से पेट्रोल-डीजल पर तुरंत वैट घटाने की मांग की है। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि अगर मान सरकार वैट नहीं घटाती तो यह पंजाब के लोगों के बहुमत के साथ खिलवाड़ होगा। वहीं पंजाब भाजपा के महासचिव अनिल सरीन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार खुद को आम आदमी की सरकार कहती है, इसलिए तुरंत इस बारे में फैसला ले।

पेट्रोल-डीजल 10-10 रुपए घटाकर राहत दे पंजाब सरकार

अनिल सरीन ने कहा कि ”केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज घटा कर लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है, घरेलू गैस सिलेंडर पर भी 200 रुपए की सब्सिडी दी है जनता का एक लाख करोड़ का भार अपने ऊपर लिया है। हम पंजाब की भगवंत मान सरकार से मांग करते हैं कि वह भी पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाएं। पेट्रोल और डीजल पर 10-10 रुपए वैट घटा लोगों को राहत दें। पंजाब में दूसरे राज्यों के मुकाबले बहुत ज्यादा वैट लगता है।”

Leave feedback about this

  • Service