N1Live National सीएम भजनलाल शर्मा ने वीरांगनाओं से बंधवाई राखी, कई शहीद जवानों के घरों में भेजे उपहार
National

सीएम भजनलाल शर्मा ने वीरांगनाओं से बंधवाई राखी, कई शहीद जवानों के घरों में भेजे उपहार

CM Bhajanlal Sharma tied Rakhi to the brave women, sent gifts to the homes of many martyred soldiers.

जयपुर, 19 अगस्त । रक्षाबंधन के पर्व पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को वीरांगना बहनों से राखी बंधवाई। ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सैनिकों के परिवारों की महिलाओं ने सीएम भजन लाल शर्मा की कलाई पर राखी बांधी। इसके साथ ही, रक्षाबंधन पर राजस्थान सरकार ने एक नई पहल की भी शुरुआत की थी। इस पहल के जरिए रक्षाबंधन पर सीएम भजन लाल ने वीर शहीदों के घर पर राखी भिजवाई थी।

सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “नए राजस्थान में वीरांगनाओं को यथोचित सम्मान मिल रहा है। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भारत माता की सुरक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले मातृभूमि के अमर सपूतों की वीरांगनाओं को इस पुनीत पर्व पर हमारी सरकार द्वारा आज विशेष सम्मान से विभूषित किया गया।”

उन्होंने आगे लिखा, “वीरांगनाओं के लिए हमारी सरकार का यह स्नेहपूर्ण उपहार न केवल उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का सार्थक प्रयास है, अपितु समाज में उनके अमूल्य योगदान को रेखांकित करने का दूरदर्शी निर्णय भी है। यह प्रयास हमारी सरकार की वीरांगनाओं के प्रति संवेदनशीलता और उनके कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है।”

गौरतलब है कि, सीएम भजनलाल ने 18 अगस्त को शहीदों की वीर पत्नियों को राखी भिजवाई थी। इसके साथ ही उन्होंने उपहार स्वरूप नारियल, मिठाई और शॉल भी भेजी थी। इसके जरिए राजस्थान सरकार चाहती है कि शहीद जवानों के घर राखी का त्यौहार खुशी से मनाया जाए।

ज्ञात हो कि, राज्य में 1500 से अधिक वीरांगना महिलाएं हैं। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में कई वीरांगना महिलाएं मौजूद रहीं। जो वीरांगनाएं मुख्यमंत्री आवास नहीं पहुंच सकीं, उनके घर उपहार भेजने की व्यवस्था की गई।

Exit mobile version