September 20, 2024
National

‘शासन-प्रशासन में मौजूद गंदगी साफ करें सीएम’, पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने अपने बयान पर दी सफाई

भोपाल, 12 जुलाई । मध्य प्रदेश से भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने अपने उस बयान पर सफाई पेश की है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से शासन और प्रशासन में मौजूद गंदगी को साफ करने को कहा था।

पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश शासन में ऐसे लोग हैं जो स्वार्थ के कारण अपनी मनचाही जगह पर बैठे हैं। अपने घर भर रहे हैं, लोगों को तंग कर रहे हैं, लोगों की सेवा करने के बजाए सेवा ले रहे हैं। ऐसे लोगों को अच्छे से परखकर उन्हें बाहर करने की आवश्यकता है, इसलिए मैंने सीएम मोहन यादव से एक सांकेतिक निवेदन किया है।

उन्होंने कहा कि कई बाहरी लोग दलाल, एजेंट के रूप में सत्ता में घुसते हैं। सत्ता में घुसने के बाद ये लोग सत्ता और जनता के बीच बिचौलिए बन जाते हैं। उन बिचौलियों को भी दूर करने की आवश्यकता है। राजनीति के माध्यम से मध्य प्रदेश में ऐसे तत्व बहुत सक्रिय हुए हैं। इन लोगों को पनाह मिली है, मौका मिला है, अवसर मिला है और उस अवसर का लाभ वह अपने निजी स्वार्थ के लिए करते हैं। ऐसा करने से जनता परेशान होती है, उपभोक्ता परेशान होते हैं। सहज सेवा सबको प्राप्त हो, इसका प्रयास करना चाहिए और उसमें जहां भी अड़ंगा या अवरोध हो उसे दूर करने का दायित्व मुख्यमंत्री को है, इसलिए मैंने उनसे निवेदन किया है।

बता दें कि भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने खुले मंच से सीएम मोहन यादव को नसीहत देते हुए कहा था कि शासन-प्रशासन में मौजूद गंदगी को वह साफ करें। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि शासन में जो दलाल बैठे हुए हैं, उनके खिलाफ सफाई अभियान कब चलाया जाएगा? उन्होंने आगे कहा था कि जो लोग अपने घर भर रहे हैं, लोगों को तंग कर रहे हैं उन्हें बाहर करने की जरूरत है। कई बाहरी लोग भी दलाल के रूप में सत्ता में घुस गए हैं और सत्ता में बिचौलिये बन गए हैं।

दरअसल, सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को भोपाल के जवाहर झील बाल उद्यान के जीर्णोद्धार कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने नीर नवजीवन परियोजना का भी शुभारंभ किया। इसी दौरान मंच से पूर्व राज्यसभा सदस्य रघुनंदन शर्मा ने सीएम को नसीहत दी थी।

Leave feedback about this

  • Service