छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दो दिवसीय नारायणपुर दौरे पर हैं। इस दौरान वह 361 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से तैयार और प्रस्तावित विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया, “मैं नारायणपुर जिले के दो दिन के दौरे पर जा रहा हूं। आज कई सौ करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, इसके साथ ही वहां की जनता से भी बात कर उनकी समस्याओं को सुना जाएगा। हमारे साथ कई मंत्री साथ जा रहे है और कई पहले से वहां मौजूद हैं।”
उन्होंने कहा कि दौरे के दौरान शिक्षा और एग्रीकल्चर के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे लोगों से भी मुलाकात करने की योजना है। इसके साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी की जा सकती है। हमारा पहला प्रयास है कि वहां की जनता की समस्याओं का पता लगाकर उसे दूर किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा, “धान की खरीद बहुत अच्छे से चल रही है और हमने दो दिन पहले इसकी समीक्षा की थी। हमने विभाग को निर्देश दिया है कि हर किसान अपना धान बेच सके और उन्हें टोकन मिल सके। पूरा विभाग इस पर काम कर रहा है। आज आखिरी दिन है और मुझे पूरा भरोसा है कि कोई भी किसान छूटेगा नहीं, सभी को टोकन मिलेगा।”
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर शुरू की गई मुख्यमंत्री बस सेवा इस दौरे का खास आकर्षण रहेगी। मुख्यमंत्री इसी बस से सफर कर ग्राम कुरूषनार पहुंचेंगे। यहां वे पीडीएस दुकान का निरीक्षण, स्कूल में बच्चों से संवाद और महतारी वंदन योजना के तहत हितग्राहियों को राशि वितरण करेंगे। यह दौरा सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर परखने और लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने का उदाहरण बनेगा।
इसके साथ ही हाईस्कूल नारायणपुर में बड़े कार्यक्रम में भी पहुंचेंगे, जहां विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, बस्तर पंडुम का जिला स्तरीय आयोजन, विभिन्न परियोजनाओं के अनुबंध, हितग्राहियों को सामग्री वितरण, मलखंभ प्रदर्शन, मुख्यमंत्री का उद्बोधन और ड्रोन शो आयोजित किया जाएगा। साथ ही शाम को मुख्यमंत्री आईटीबीपी बटालियन, जेलबाड़ी गंराजी पहुंचकर जवानों से मुलाकात करेंगे और उनके साथ रात्रि भोज में शामिल होंगे।


Leave feedback about this