N1Live National सीएम योगी ने लिटिल चैम्प संग खेला शतरंज, शह-मात पर मुख्यमंत्री ने कुशाग्र से खूब की बात
National

सीएम योगी ने लिटिल चैम्प संग खेला शतरंज, शह-मात पर मुख्यमंत्री ने कुशाग्र से खूब की बात

CM Yogi played chess with Little Champ, Chief Minister had a good talk with Kushagra on checkmate

गोरखपुर, 4 अक्टूबर। खेल और खिलाड़ियों के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लगाव जगजाहिर है। इसकी बानगी शुक्रवार को देखने को मिली। जब गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान सीएम योगी ने देश के सबसे कम उम्र के फीडे (विश्व शतरंज महासंघ) रेटेड खिलाड़ी कुशाग्र अग्रवाल के साथ शतरंज खेलकर उसका उत्साहवर्धन किया। सीएम योगी ने इस लिटिल चैम्प से शतरंज के खेल में मोहरों की चाल और शह-मात पर खूब बात की।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिटिल चैम्प के साथ कुछ फोटो भी शेयर किए। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ”लिटिल चैंपियन कुशाग्र… प्रभु श्री राम आप पर आशीर्वाद बनाए रखें।”

कुशाग्र अग्रवाल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आशीर्वाद लेने गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। कुशाग्र अभी सिर्फ 5 साल 11 माह के हैं और यूकेजी में पढ़ते हैं। लेकिन, उनकी उपलब्धि उम्र से काफी बड़ी है। 1428 रैपिड फीडे रेटिंग हासिल कर वह इस समय भारत में सबसे कम उम्र के फीडे-रेटेड खिलाड़ी हैं।

उन्होंने 4 साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू किया और अपनी प्रतिभा के दम पर एक साल में ही फीडे रेटिंग हासिल कर ली। शतरंज का शुरुआती प्रशिक्षण उन्हें अपनी बहन अविका से मिला जो खुद भी शतरंज की बेहतरीन खिलाड़ी हैं। कुशाग्र अब तक पटना, बेंगलुरु, पुणे में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फीडे रेटेड प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर पुरस्कार जीत चुके हैं।

गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी ने न केवल कुशाग्र को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया बल्कि उनके साथ शतरंज खेलकर खूब उत्साह भी बढ़ाया। उन्होंने कुशाग्र से शतरंज की चालों से जुड़ी बारीकियों पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि कुशाग्र अग्रवाल की प्रतिभा को और निखारने के लिए यूपी सरकार हर तरह की मदद करेगी।

उन्होंने विश्वास जताया कि शतरंज का नन्हा अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी आने वाले समय में गोरखपुर और प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोशन करेगा।

Exit mobile version