N1Live National एलजी और भाजपा को बस मार्शल्स की समस्याएं हल करने में दिलचस्पी नहीं है : सौरभ भारद्वाज
National

एलजी और भाजपा को बस मार्शल्स की समस्याएं हल करने में दिलचस्पी नहीं है : सौरभ भारद्वाज

LG and BJP not interested in solving problems of bus marshals: Saurabh Bhardwaj

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर । दिल्ली सरकार और एलजी के बीच बस मार्शल्स को लेकर एक बार फिर तनातनी देखने को मिल रही है। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार की शाम को एलजी हाउस के बाहर बस मार्शल्स के साथ प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया था।

इसके अगले दिन शुक्रवार को दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि जानबूझकर इस समस्या का समाधान एलजी द्वारा नहीं किया जा रहा है। दिल्ली विधानसभा में एक संकल्प पास हुआ था कि 3 अक्टूबर को सरकार के मंत्री, ‘आप’ और बीजेपी के सभी विधायक एलजी से मिलने जाएंगे। इस संकल्प में कहा गया था कि इस दौरान बस मार्शल्स की बहाली के लिए एलजी जिस कागज पर साइन आदि करने को कहेंगे, वहां साइन किए जाएंगे।

सौरभ भारद्वाज का कहना है कि गुरुवार को ‘आप’ सरकार के मंत्री और विधायक अपने वादे पर खरे उतरे और एलजी से मिलने पहुंचे। लेकिन, बीजेपी के सभी विधायकों ने यूटर्न ले लिया और कोई भी एलजी साहब से मिलने नहीं पहुंचा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए तमाम कर्मियों की तनख़्वाह बीजेपी के एलजी द्वारा रोक दी गई, उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। बीजेपी के एलजी विनय सक्सेना हजारों की संख्या में संविदा कर्मियों को बेरोजगार करने में जुटे हुए हैं। गुरुवार को हजारों बस मार्शल्स अपना हक मांग रहे थे। लेकिन, एलजी साहब के पास उनसे मिलने तक का समय नहीं है। इसके अलावा उन्होंने इन बस मार्शल्स पर तानाशाह की तरह पुलिस बल का प्रयोग भी किया।

Exit mobile version