January 27, 2025
Rajasthan

कोटा में कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Coaching student commits suicide by hanging in Kota

कोटा, 9 जनवरी । राजस्थान के कोटा में जवाहर नगर थाना इलाके में एक कोचिंग छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चेरी में रखवाया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र नीरज हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला था, जो दो साल से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। वर्तमान में छात्र राजीव गांधी नगर के एक हॉस्टल में रह रहा था।

इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि छात्र के कमरे से कोई नोट नहीं मिला है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। साथ ही पिता की तरफ से अगर कोई शिकायत दी जाएगी, तो कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, छात्र के पिता का कहना है कि उसको परिवार की तरफ से कोई परेशानी नही थी। कई बार उसको फोन किया लेकिन वो फोन नहीं उठा रहा है, जिसके बाद हॉस्टल संचालक को फोन कर इसकी जानकारी दी गई।

जवाहर नगर थाना के सीआई बुघराज ने कहा कि छात्र एक हॉस्टल में रहता था और वो 2023 से जेईई की तैयारी करता था। उसने अपने कमरे में इस घटना को अंजाम दिया। वह महेंद्रगढ़ का रहने वाला है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंपा जाएगा। उसके कमरे को लॉक कर दिया गया है और उसकी उम्र 19 साल की थी। परिजन से बात कर हम जांच को आगे बढ़ाएंगे।

Leave feedback about this

  • Service