N1Live National उत्तराखंड में शीत लहर का कहर, माइनस में चारों धामों का तापमान
National

उत्तराखंड में शीत लहर का कहर, माइनस में चारों धामों का तापमान

Cold wave havoc in Uttarakhand, temperature of all four Dhams in minus

देहरादून, 18 दिसंबर । उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पूरे प्रदेश में शीत लहर का कहर देखने को मिल रहा है। पहाड़ी इलाकों के साथ मैदानी क्षेत्रों में भी लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। सुबह शाम कोहरा छाने लगा है।

चारों धामों में भी तापमान माइनस में चला गया है। हालत ये हैं कि केदारनाथ में तापमान माइनस 17 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा है। बद्रीनाथ का भी यही हाल है।

वैकुंठ धाम में अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान शून्य से नीचे यानी माइनस में हैं। गंगोत्री का अधिकतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माइनस 14 डिग्री सेल्सियस है।

नैनीताल में भी ठंड का असर दिखने लगा है। क्रिसमस और नए साल के लिए अभी से लोगों का आना शुरू हो गया है। सारे होटलो में बुकिंग लगभग फुल हो चुकी है। यहां आये सैलानी ठंड का पूरा लुफ्त उठा रहे हैं।

Exit mobile version