N1Live Uttar Pradesh महाकुंभ में पीएम मोदी-सीएम योगी के कटआउट के साथ सेल्फी लेने की होड़, श्रद्धालु बोले- ‘व्यवस्थाएं अद्भुत’
Uttar Pradesh

महाकुंभ में पीएम मोदी-सीएम योगी के कटआउट के साथ सेल्फी लेने की होड़, श्रद्धालु बोले- ‘व्यवस्थाएं अद्भुत’

Competition to take selfies with cutouts of PM Modi-CM Yogi in Mahakumbh, devotees said - 'The arrangements are amazing'

प्रयागराज, 01 फ़रवरी। महाकुंभ के चौथे स्नान पर्व को लेकर संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान लोगों में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के कटआउट के साथ सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने की होड़ दिख रही है। मीडिया सेंटर के बाहर कट आउट लगे हैं, जहां तस्वीर खिंचवाने और सेल्फी लेने वालों की भीड़ जमा रहती है।

गुजरात के कच्छ से महाकुंभ में आए श्रद्धालु डॉ. शैलेश ठक्कर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि इस बार का कुंभ बहुत अद्भुत है। यहां पर व्यवस्था बहुत अच्छी है। यहां डिजिटल इंडिया दिख रहा है। यहां इंटरनेट सेवा और लोगों के खाने पीने की व्यवस्था भी है। महाकुंभ में व्यवस्था बहुत अद्भुत है, इसके लिए पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद देता हूं।

गुजरात के कच्छ से महाकुंभ में आए डॉ. चंद्रकांत ठक्कर ने कहा कि महाकुंभ में अद्भुत व्यवस्था है। मैं 2019 में जब कुंभ लगा था, तब भी मैं यहां आया था। उसकी तुलना में लोग बहुत ज्यादा हैं और व्यवस्था भी पहले से बहुत ज्यादा बेहतर है। हमने कई दिन पहले टीवी पर देखा था कि ट्रैफिक की समस्या है, भीड़ बहुत ज्यादा है। लेकिन यहां कुछ भी दिक्कत नहीं है। हम फ्लाइट से आए हैं, यहां एयरपोर्ट पर भी अच्छी सुविधा है। पूरी डिजिटल प्लानिंग की गई है। सेल्फी प्वाइंट भी बहुत अच्छे हैं, लोग सेल्फी ले रहे हैं। ये धार्मिक नगर है, सभी को यहां आना चाहिए। मैं पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद करता हूं।

नागपुर निवासी उमेश ने पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ सेल्फी लेने के बाद आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि महाकुंभ का नजारा बहुत प्यारा है। पीएम मोदी और सीएम योगी के कारण ये संभव हो पाया। इस समय भीड़ कम हैं, मैं लोगों से अपील करता हूं वे महाकुंभ में जरूर आएं।

सत्येंद्र गुप्ता ने कहा कि 2025 का महाकुंभ 144 साल के बाद आया है। हम बड़े सौभाग्यशाली हैं कि इसमें सहभागी होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री मोदी ने इतना अच्छा महाकुंभ का आयोजन किया, ऐसा आज तक कभी नहीं देखा। इससे पहले भी हम कुंभ में आ चुके हैं, लेकिन योगी राज में जो महाकुंभ देख रहे हैं, ऐसे कुभ न कभी हुआ न कभी होगा। यहां पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा है। सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं।

Exit mobile version