February 1, 2025
National

छत्तीसगढ़ में सरकार के खिलाफ कांग्रेस का विधानसभा घेराव ऐतिहासिक होगा : दीपक बैज

Congress’ assembly siege against the government in Chhattisgarh will be historic: Deepak Baij

रायपुर, 24 जुलाई । छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में सरकार के खिलाफ कांग्रेस का विधानसभा घेराव ऐतिहासिक होगा। भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था बिगड़ गई है। पिछले सात महीने में कई घटनाओं ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

दीपक बैज ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “प्रदेश सरकार के खिलाफ, कानून-व्यवस्था के खिलाफ, प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए और उनके हित के लिए, कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा घेराव का ऐलान किया है। सरकार सात महीने में पूरी तरह से फेल हो गई है, आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी सड़कों पर उतरकर सदन के अंदर और सड़क के बाहर भी लड़ाई लड़ रही है। निश्चित तौर पर विधानसभा घेराव ऐतिहासिक रहेगा।”

छत्तीसगढ़ में भाजपा के चुनावों के दौरान किए गए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया था। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा घेराव की जानकारी दी थी।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा चुनावों में किए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया था। साथ ही गवर्नेंस के मुद्दे पर भी उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरा था।

सचिन पायलट ने कहा था कि समूचे प्रदेश से पार्टी कार्यकर्ता राजधानी रायपुर पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे। मुख्य रूप से प्रदेश की सरकार ने चुनाव के समय किए वादे पूरे नहीं किए। साथ ही जिस प्रकार से प्रदेश का प्रशासन चल रहा है, आपराधिक गतिविधियों के आसमान छूने के साथ लॉ एंड ऑर्डर चरमरा गया है। सरकार का ध्यान गवर्नेंस पर नहीं है। उसका ध्यान कांग्रेस के लोगों को परेशान करने के साथ उन्हें टारगेट करने पर है।

Leave feedback about this

  • Service