N1Live Rajasthan कांग्रेस मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक मानती है : सैयद अफशान चिश्ती
Rajasthan

कांग्रेस मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक मानती है : सैयद अफशान चिश्ती

Congress considers Muslim community only as vote bank: Syed Afshan Chishti

अजमेर, 7 अप्रैल । भाजपा सूफी संवाद अभियान के राष्ट्रीय सह प्रभारी सैयद अफशान चिश्ती ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए मुस्लिम समुदाय केवल एक वोट बैंक है।

वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में वोटिंग के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस को मुस्लिम वोटों की आवश्यकता होती है, तब ही उन्हें मुस्लिमों की याद आती है, लेकिन जब महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करने का समय आता है, तो कांग्रेस पार्टी के नेता गायब हो जाते हैं।

अफशान चिश्ती ने कहा कि हम यह बात वर्षों से कहते आ रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिम समुदाय को केवल वोट बैंक समझती है। जब उन्हें वोटों की जरूरत होती है, तब उन्हें मुस्लिम समुदाय की याद आती है। लेकिन जब कोई महत्वपूर्ण बिल पारित हो रहा होता है, तब कांग्रेस पार्टी के नेता गायब होते हैं। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं के असंवेदनशील और गैर-गंभीर रवैये पर भी सवाल उठाए।

चिश्ती ने कहा कि कांग्रेस के नेता, विशेष रूप से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, कभी सक्रिय तो कभी निष्क्रिय रहते हैं। ये लोग कभी सक्रिय रहते हैं और जब इनका मन नहीं करता, तब ये अपने काम में नजर नहीं आते। राहुल गांधी को पार्ट टाइम नेता बताते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को संसद में महत्वपूर्ण बिल पर अपनी बात रखनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उनका मानना था कि राहुल गांधी को मुस्लिम समाज के मुद्दे पर अपनी राय रखनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने चुप्पी साध ली।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए मुस्लिम समाज की कोई असल अहमियत नहीं है, वह सिर्फ एक वोट बैंक भर हैं। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यह बताना चाहिए कि जब मुस्लिम समाज के हक में कोई महत्वपूर्ण बिल पास हो रहा था, तब वह संसद से गायब क्यों थे? चिश्ती ने यह सवाल भी उठाया कि जब कांग्रेस पार्टी ने इस बिल को पारित करने के लिए समर्थन देने का समय था, तब प्रियंका गांधी संसद में क्यों उपस्थित नहीं थीं?

चिश्ती ने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि उन्हें यह देखना चाहिए कि उनके लिए कौन काम कर रहा है और कौन नहीं। केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा आज मुस्लिम समुदाय को मिल रहा है। मैं सभी से कहना चाहता हूं कि आप देखें कि आपके लिए कौन बेहतर काम कर रहा है और उसके लिए वोट करें। मुस्लिम समाज को यह समझना चाहिए कि कांग्रेस केवल उनके वोट के लिए ही काम करती है, न कि उनके वास्तविक हक और कल्याण के लिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा की सरकार में मुस्लिम समुदाय को वास्तविक सम्मान और विकास मिल रहा है।

Exit mobile version