N1Live Uttar Pradesh कांग्रेस को देश की गरिमा और सुरक्षा की कोई परवाह नहीं: अनिल राजभर
Uttar Pradesh

कांग्रेस को देश की गरिमा और सुरक्षा की कोई परवाह नहीं: अनिल राजभर

Congress does not care about the dignity and security of the country: Anil Rajbhar

लखनऊ,15 मई । उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने बुधवार को कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हर चीज में राजनीति ही करनी है और इस पार्टी को देश की गरिमा और सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है।

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस के पास कुछ नहीं है, उन्हें हर जगह राजनीति तलाशने की आदत है। चाहे कोई भी परिस्थिति हो, उन्हें देश की गरिमा और सुरक्षा की कोई परवाह नहीं है। जब पूरा देश सेना का मनोबल बढ़ाने में लगा है, तब कांग्रेस प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से देश विरोधी ताकतों को खुश करने में लगी हुई है। इसमें कोई क्या कर सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि जब भारतीय सेना की ओर से ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सेना के शौर्य और पराक्रम को स्थानीय लोगों ने अभिनंदन किया। आज पूरा देश सड़क पर दिखाई दे रहा है। हमारी सेना के पराक्रम ने भारत की ताकत को विश्व को दिखाया है। जिस तरह से हमने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिस तरह से हमारी सेना पीओके और पाकिस्तान में घुसकर आतंकी फैक्ट्री को तबाह किया। मैं समझता हूं कि आज पूरा देश एकजुट होकर सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाल रहा है। तिरंगा यात्रा में तो सभी शामिल हो रहे हैं। यह यात्रा किसी राजनीतिक दल के झंडे के बैनर तले आयोजित नहीं की जा रही है। यह तिरंगा यात्रा सेना के सम्मान में आयोजित की जा रही है। इसीलिए, हर देशवासी इसमें शामिल हो रहे हैं। लेकिन, कांग्रेस इसमें भी राजनीति ढूंढ रही है।

बता दें कि भारत-पाक के सीजफायर में जिस तरह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उनकी मध्यस्थता की वजह से भारत-पाक सीजफायर के लिए तैयार हुए। यह बात इंडी अलायंस में शामिल राजनीतिक दल पचा नहीं पाए हैं। विपक्ष इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से सर्वदलीय बैठक और संसद का स्पेशल सत्र बुलाने की मांग कर रहा है।

Exit mobile version