May 13, 2025
National

कांग्रेस पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का शिकार हो जाती है : शाहनवाज हुसैन

Congress falls prey to Pakistan’s propaganda: Shahnawaz Hussain

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कराने पर अमेरिका की भूमिका पर सवाल उठाया और इसे अपमानजनक बताया। इस पर भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का शिकार हो जाती है।

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “क्या उन्हें अपनी सेना पर भरोसा नहीं है। 22 अप्रैल की पहलगाम घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कड़ा जवाब देने की बात कही थी और वैसा जवाब दिया गया। हमने उनके नौ आतंकी अड्डों और 11 एयरपोर्ट को तबाह कर दिया। 100 से अधिक आतंकी मारे गए। हमने पाकिस्तान के 50 से अधिक सैनिक और ऑफिसर को मार गिराए। पाकिस्तान ने अपने घुटने टेक दिए, जब उन्होंने गिड़गिड़ाया तो सीजफायर हुआ। हमारा जो मकसद था कि आतंकी को मिट्टी में मिलाना है, वो पूरा हुआ। पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया गया। इस सब मामलों पर सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी। ऐसे में क्या कांग्रेस के नेताओं को भारत की सेना पर कम और पाकिस्तान पर ज्यादा भरोसा है।”

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान जो प्रोपेगेंडा करता है, कांग्रेस उसका शिकार क्यों हो जाती है। पूरा देश आज भारतीय सेना के साथ है। भारतीय सेना ने जो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ किया, उससे पाकिस्तान को करारा जवाब मिला, यह याद रखना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस की दोहरी जुबान बोलने की आदत है। वो एक तरफ कहते हैं कि देश की सेना के साथ हैं। सेना ने अपना पराक्रम दिखाया और आतंकियों के ठिकानों को खत्म किया। कांग्रेस क्या चाहती है। जब देश में बड़े-बड़े हमले होते थे, तो वो खामोश रहती थी। लेकिन, इस बार पीएम मोदी और भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखा दिया, जिस पर कांग्रेस उंगली उठा रही है।”

उन्होंने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा को लेकर ने कहा, “विराट कोहली ने देश की बहुत सेवा की। उन्होंने टेस्ट प्रारूप में भी बहुत रिकॉर्ड बनाए। हालांकि, वह अभी हमें वनडे और आईपीएल मैच खेलते हुए नजर आएंगे। हम सभी उन्हें टेस्ट मैच में बहुत याद करेंगे।”

Leave feedback about this

  • Service