January 23, 2025
National

कांग्रेस भीमराव अंबेडकर का अपमान और गलत प्रचार करती है : विश्वास सारंग

Congress insults and wrongly propagates Bhimrao Ambedkar: Vishwas Sarang

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान बचाओ’ रैली को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया। उन्होंने कांग्रेस पर बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर गलत प्रचार और उनका अपमान करने का आरोप लगाया।

जीतू पटवारी के ‘संविधान बचाओ यात्रा’ पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने आईएएनएस से कहा, “यही तो यथार्थ है कि कांग्रेस ने हर समय बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है। मैंने पहले भी कहा था और इतिहास में ये दर्ज भी है कि जवाहर लाल नेहरू ने पूरी जिंदगी बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया और उनके खिलाफ षड्यंत्र किया। वो संसद में नहीं पहुंच पाए, इस षड्यंत्र में भी वो शामिल थे। कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर गलत प्रचार करते हुए उनका अपमान करने की कोशिश की है।”

कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी को लेकर जीतू पटवारी के बयान पर विश्वास सारंग ने कहा, “दिल की बात बहुत दिन तक छुप नहीं पाती। उनकी पार्टी की जो नीति और रीति है, वो मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के जुबान से निकल गई। वो जितनी भी बात करते रहें और वोट के लिए राहुल गांधी भीमराव अंबेडकर के प्रति कृतज्ञता दिखाने का नाटक करते रहें, लेकिन, कांग्रेस केवल बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करती है।”

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के यूसीसी पर दिए गए बयान को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा, “ओवैसी जैसे नेता केवल वोटबैंक की राजनीति और मुसलमानों को भड़काने के लिए बयान देते हैं। देश की एकता और अखंडता के लिए और देश के सुनहरे भविष्य के निर्धारण के लिए जो भी जरूरी होगा, उसको किया जाएगा। ऐसे छोटे नेता सिर्फ धर्म के नाम पर एक-दूसरे से लड़ाने की राजनीति करते हैं, जो ज्यादा दिन नहीं चलता है।”

Leave feedback about this

  • Service