N1Live National अपनी हार की झेंप म‍िटाने के ल‍िए चुनाव आयोग पर आरोप लगा रही कांग्रेस : सुधांशु त्रिवेदी
National

अपनी हार की झेंप म‍िटाने के ल‍िए चुनाव आयोग पर आरोप लगा रही कांग्रेस : सुधांशु त्रिवेदी

Congress is blaming the Election Commission to hide the shame of its defeat: Sudhanshu Trivedi

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर । हरियाणा में रुझानों में भाजपा को बहुमत मिल गया है। वहीं जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन ने जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। इसको लेकर सियासी दलों के नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है।

इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, मुझे लगता है कि कांग्रेस का चरित्र एक बार फिर बेनकाब हो रहा है। हरियाणा में कांग्रेस अपनी पराजय के ल‍िए चुनाव आयोग पर आरोप नहीं लगा सकती, आरोप भी कितना बचकाना है, वो कह रहे हैं परिणाम धीरे आ रहा है।

कांग्रेस पार्टी को पता चल गया है कि जनता ने उनको अपने दिल से न‍िकाल दिया है। बचकानी बातों से कांग्रेस पार्टी की छवि खराब हुई है। वास्तविकता तो यह है कि जम्मू कश्मीर में आज लोकतंत्र का पर्व जिस व्यवस्था के साथ जिस सुंदरता के साथ संपन्न हुआ है, उसके लिए सभी दलों को मोदी जी को बधाई देनी चाहिए। आज वहां सबने चुनाव प्रचार किया। वोटिंग भी अच्छी खासी हुई।

मुझे लगता है कि हरियाणा के चुनाव में कांग्रेस ने एक सफलता तो हासिल की है। एक ऐसा राज्य, जहां कभी क्षेत्रीय दलों का महत्व हुआ करता था, उनको खत्म कर दिया है। अब हरियाणा में भाजपा बनाम कांग्रेस हो गया है। तेलंगाना में टीआरएस की सरकार थी और अभी हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में आठ सीट हमने और आठ कांग्रेस पार्टी ने जीती। कांग्रेस ने टीआरएस का स्कोप खत्म कर द‍िया। असम में एयूडीएफ को खत्म कर दिया। कर्नाटक में अब जेडीएस हमारे साथ है। मुझे लगता है कि क्षेत्रीय दलों को कांग्रेस की इस चाल को समझना चाहिए।

चुनावी रुझानों पर आईएएनएस से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा कि, जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का प्रदर्शन बहुत बुरा है। वह सिंगल डिजिट में छह सीटों पर है और हरियाणा में उसका पराभव हुआ है। शाम होते-होते कांग्रेस के खेमे में मातम छा जाएगा। कांग्रेस पार्टी कहीं कोई भी चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं हैं। चुनाव परिणामों में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से धराशाई नजर आ रही है।

Exit mobile version