N1Live National चुनाव आयोग की वेबसाइट पर डाटा अपडेट नहीं हो रहा: जयराम रमेश
National

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर डाटा अपडेट नहीं हो रहा: जयराम रमेश

Data is not being updated on the Election Commission website: Jairam Ramesh

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर । हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर हुए मतदान के बाद वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में हरियाणा में कांग्रेस बढ़त बनाई हुई थी, लेकिन अब पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं, उनका दावा है कि चुनाव आयोग वेबसाइट पर डाटा अपडेट नहीं किया जा रहा है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कई सीटों पर 11 राउंड की गिनती हो चुकी है, लेकिन चुनाव आयोग की वेबसाइट और सभी टीवी चैनलों पर केवल 5 या 6 राउंड की गिनती के आंकड़े दिखाए जा रहे हैं। भाजपा खेल-खेल रही है, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं को निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। तीन से साढ़े तीन बजे तक वे गिनती केंद्रों पर रहें, जनादेश हमारे पक्ष में आने वाला है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी इस तरह की हरकत की गई थीं, उसके खिलाफ हम चुनाव आयोग के पास गए थे। इस बार भी ऐसा ही किया जा रहा है। 11 राउंड में कांग्रेस आगे चल रही है, लेकिन चुनाव आयोग की वेबसाइट पर यह नहीं दिखाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस को जनादेश मिला है, वहां हमारी सरकार बनेगी। इसके अलावा, हरियाणा की जनता भी परिवर्तन चाहती है। दोनों जगहों पर हमारी सरकार बनेगी।

जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “लोकसभा चुनाव की तरह हरियाणा में भी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अप-टू-डेट रुझान अपलोड करने में सुस्ती देखने को मिल रही है। क्या भाजपा पुराने और भ्रामक रुझान शेयर करके प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है?”

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी कहा कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अभी-भी पांचवा और छठा राउंड ही दिखाया जा रहा है, जबकि अभी तक 11वें और 12वें राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? उन्होंने कहा, “आमतौर पर पत्रकार और मीडिया हाउस खुद ही इस स्थिति को अपने काउंटिंग सेंटर से दिखाते हैं, लेकिन इस बार नहीं दिखाया जा रहा है। हम पूछना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। पूरी वस्तुस्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है, जिसे लेकर गंभीर सवालों का उठना लाजिमी है।”

Exit mobile version