March 26, 2025
National

लालू यादव की ‘इफ्तार पार्टी’ से कांग्रेस नेता नदारद, जेडीयू ने कहा- उनके कर्मों में कोई भागीदार नहीं बनना चाहता

Congress leaders absent from Lalu Yadav’s ‘Iftar Party’, JDU said- no one wants to be a partner in his deeds

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ‘इफ्तार पार्टी’ का सिलसिला जारी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार ‘इफ्तार पार्टी’ दे रहे हैं। इस बीच, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तरफ से ‘इफ्तार पार्टी’ का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने दूरी बनाए रखी। लालू यादव की इफ्तार पार्टी से कांग्रेस नेताओं की दूरी पर जेडीयू ने सवाल उठाया है।

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की इफ्तार पार्टी में कांग्रेस नेताओं के शामिल न होने पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “इफ्तार का मजा तब खत्म हो जाता है जब दोस्त इससे दूर रहते हैं। कांग्रेस अब दूर खड़ी है, सारे रिश्ते टूट चुके हैं। लालू प्रसाद ने उन्हें (कांग्रेस) इफ्तार के लिए बुलाया था, लेकिन कांग्रेस आई ही नहीं। न सहयोगी और न रिश्तेदार, कोई भी उनके (लालू प्रसाद) कर्मों का भागीदार बनने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने जो पाप किया है, इसी कारण सारे साथी उन्हें छोड़ गए। बेटा भी अब दूर खड़ा है और पोस्टर से भी नाम गया।”

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पटना में सोमवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था। इस इफ्तार पार्टी में कांग्रेस के नेता नजर नहीं आए, जबकि इफ्तार के लिए महागठबंधन के सभी नेताओं को आमंत्रित किया गया था।

आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की ओर से दावत-ए-इफ्तार पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी के सरकारी आवास पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रोजेदारों और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ गणमान्य लोगों और महागठबंधन के सभी दलों के नेताओं ने शिरकत की। सभी मेहमानों का लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी ने स्वागत किया।

इसके अलावा, लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने भी सोमवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया, जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सहित सैकड़ों रोजेदार पहुंचे।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रमजान के पाक महीने में आयोजित दावत-ए-इफ्तार में प्रदेश के कोने-कोने से सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के रोजेदारों ने शिरकत की।

इस दावत-ए-इफ्तार के मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पार्टी के सांसद अरुण भारती, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन, मंत्री मंगल पांडेय, विजय कुमार चौधरी, शीला मंडल, महेश्वर हजारी, लेसी सिंह, अशोक चौधरी ने हिस्सा लिया।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने चादर और टोपी पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।

Leave feedback about this

  • Service