January 15, 2025
Haryana

कांग्रेस ने 55 सालों में लगातार झूठे वादे किए, हर व्यक्ति का शोषण किया: सीएम नायब सिंह सैनी

Congress made false promises continuously in 55 years, exploited every person: CM Nayab Singh Saini

कुरुक्षेत्र, 2 दिसंबर । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को कुरुक्षेत्र में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने कमल का फूल खिलाया है। हम लोगों की शिकायतें उनके बीच जाकर सुनेंगे। कुरुक्षेत्र में कार्यालय है वहां पर भी सुनेंगे और अगर जरूरत पड़े तो चंडीगढ़ में भी सुनते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या ना हो, उसकी बात को सुनकर उसका समाधान करना हमारी सरकार का दायित्व है। सीएम ने कहा कि आज लाडवा में आज मेरा पूरे दिन के कार्यक्रम है। मैं लोगों का धन्यवाद कर रहा हूं, उन्होंने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाई है।

सीएम ने कहा कि भाजपा ने लोगों के हितों में बहुत काम किए हैं, हमने लगातार 10 सालों में किसानों, महिलाओं और युवाओं के हित में काम किया है। हमने हर वर्ग को मजबूत करने का काम किया है।

सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए उनके के झूठ को लोग समझ चुके हैं। कांग्रेस ने 55 सालों में लगातार झूठे वादे किए हैं और हर व्यक्ति का शोषण किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने महिलाओं, किसानों युवाओं का शोषण किया है। गरीब को और गरीब करने का काम भी कांग्रेस ने किया है। इनके पास बोलने को कुछ नहीं है। कांग्रेस झूठ बोलकर लोगों को बरगलाने का काम करती है। लोगों के अंदर अविश्वास पैदा करने की कोशिश करते हैं। परंतु लोग कांग्रेस के झूठ को समझ चुके हैं।

एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि हम एमएसपी दे रहे हैं, हमने दिया है। कांग्रेस ने झूठ फैलाया था कि एमएसपी बंद हो जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी लगातार एमएसपी को बढ़ाकर देने का काम कर रहे हैं और अन्य फसलें भी एमएसपी पर खरीद रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service