N1Live National कांग्रेस विधायक का ‘ऑडियो’ वायरल, निशिकांत दुबे ने पैसे की मांग करने का आरोप लगाया
National

कांग्रेस विधायक का ‘ऑडियो’ वायरल, निशिकांत दुबे ने पैसे की मांग करने का आरोप लगाया

Congress MLA's 'audio' goes viral, Nishikant Dubey accused of demanding money

रांची, 23 मार्च । झारखंड के सियासी हलकों में शुक्रवार को एक कथित ऑडियो क्लिप वायरल हुआ। इसके बाद भाजपा ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर जांच कराने की मांग की।

गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर क्लिप शेयर करते हुए दावा किया कि ऑडियो में कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह की आवाज है, जिसमें वह एक पंचायत के मुखिया से कथित तौर पर 25 लाख रुपये किसी बुलबुल नामक शख्स के पास जमा करने की बात कह रही हैं।

भाजपा सांसद ने लिखा है कि सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स विभाग को जांच करनी चाहिए। इस आरोप पर दीपिका पांडेय सिंह की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव की अगुवाई में एक शिष्टमंडल शुक्रवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला और उन्हें ऑडियो क्लिप के साथ ज्ञापन सौंपा। ऑडियो में लेनदेन की बातों का हवाला देते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया गया है। आयोग से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई है।

दूसरी तरफ झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी एक्स पर लिखा, “कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह पर जिस प्रकार से एक पंचायत के मुखिया से मामला सेट करने का 25 लाख रुपये की डिमांड करने का ऑडियो वायरल हुआ बताया जा रहा है, वह झारखंड में हो रहे प्रचंड भ्रष्टाचार का एक उदाहरण मात्र है।”

उन्होंने आगे लिखा, “पिछले 4.5 सालों में झारखंड को कांग्रेस, झामुमो के नेताओं ने लूट का चारागाह बना दिया है। बेशर्मी से ये अवैध वसूली, कमीशन, रंगदारी, तस्करी का धंधा करेंगे और पकड़े जाने पर केंद्र सरकार द्वारा प्रताड़ित किए जाने का रोना रोयेंगे। चुनाव आयोग मामले का संज्ञान लेकर ऑडियो के सत्यता की जांच सीबीआई से कराकर कार्रवाई करे।”

Exit mobile version