नई दिल्ली, 21 अक्टूबर कांग्रेस नेता उदित राज ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ के राम मंदिर के समाधान के लिए भगवान की प्रार्थना वाले बयान की निंदा की थी। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोमवार को उन पर जमकर निशाना साधा।
शहजाद पूनावाला ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “संवैधानिक पदों और संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करना कांग्रेस की पहचान है। पहले कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री के पद का अपमान किया, जिस तरह से प्रधानमंत्री को गाली दी। फिर हरियाणा चुनाव के बाद चुनाव आयोग का अपमान किया और अब उन्होंने भारत के मुख्य न्यायाधीश को भी नहीं बख्शा।”
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा, “इससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र, संवैधानिक व्यवस्था में नहीं, बल्कि परिवारवाद में विश्वास करती है। जब फैसला उनके पक्ष में आता है तो वे संविधान और संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान करते हैं। अन्यथा वे संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करते हैं। आज एक व्यक्ति और एक पार्टी के विरोध में कांग्रेस पार्टी देश और देश की संस्थाओं के खिलाफ उतर आई है।”
आगे उन्होंने उदित राज पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, “अब कांग्रेस पार्टी बताए कि उनके लोकसभा उम्मीदवार उदित राज ने जो कहा है, उस पर वह क्या कार्रवाई करेगी, क्या उन्हें पार्टी से निकालेगी? या यह राहुल गांधी के विचार हैं जो उदित राज ने व्यक्त किए हैं।”
उल्लेखनीय है कि सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ के राम मंदिर के समाधान के लिए भगवान की प्रार्थना वाले बयान पर कहा था कि न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि अयोध्या मामले के समाधान के लिए उन्होंने भगवान से प्रार्थना की थी कि इसका समाधान हो जाए। उन्होंने यदि कई और मुद्दों के लिए भी प्रार्थना कर दी होती तो वे मुद्दे भी हल हो जाते। इन मुद्दों में आम आदमी को बिना पैसे के हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिल जाता। ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग बंद हो जाता।
—