पटना, 24 दिसंबर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ विपक्ष सड़क पर उतर आया है। सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी मामले पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा , “कांग्रेस पार्टी ने लगातार डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है।”
चौधरी ने इतिहास याद दिलाते हुए कहा, “चाहे वह 1952 या 1954 का चुनाव हो, संविधान का मसौदा तैयार करने में उनके महत्वपूर्ण योगदान और दलितों को मुख्यधारा लाने के उनके प्रयासों के बावजूद कांग्रेस पार्टी ने लगातार उनका अपमान किया।”
उन्होंने आगे कहा, “पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी उन्हें अपमानित करने का काम किया। किसी भी कांग्रेस सरकार ने उन्हें भारत रत्न नहीं दिया, ऐसा तब हुआ जब वीपी सिंह और चन्द्रशेखर जैसे नेताओं के नेतृत्व में भाजपा समर्थित सरकार सत्ता में आई। उसके बाद डॉ. भीमराव अम्बेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया, इसलिए मेरा मानना है कि कांग्रेस पार्टी दलितों और बाबा साहेब अम्बेडकर के खिलाफ है। कांग्रेस पार्टी का संविधान और लोकतंत्र से कोई सरोकार नहीं है।”
दरअसल संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में संविधान के 75 साल पूरे होने पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, “आजकल अंबेडकर का नाम लेना एक फैशन बन गया है। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। सौ बार और नाम लीजिए, लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि आपके मन में उनके लिए क्या भावना है?”
अमित शाह के इस बयान को लेकर सदन के बाद सड़क पर हंगामा देखने को मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी सहित तमाम विपक्ष के नेता अमित शाह पर बीआर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए माफी और इस्तीफे की मांग पर अड़े हुए है।