N1Live National कांग्रेस पार्टी ने वंचित समाज का किया अपमान, छीना उनका आरक्षण : तरूण चुघ
National

कांग्रेस पार्टी ने वंचित समाज का किया अपमान, छीना उनका आरक्षण : तरूण चुघ

Congress party insulted the deprived community, took away their reservation: Tarun Chugh

जम्मू, 24 दिसंबर । बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी पर वंचित समाज के अपमान का आरोप लगाते उसे आरक्षण विरोधी करार दिया।

मीडिया से बात करते हुए चुघ ने कहा कि इंडिया गठबंधन, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने आरक्षण छीनने का काम किया, जो उनकी पिछड़ा विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उमर अब्दुल्ला को पता होना चाहिए कि देश संविधान से चलता है, लेकिन उन्होंने दलितों के अधिकार, वाल्मीकि समुदाय के अधिकार और गुज्जर, बकरवालों जैसे अन्य पिछड़े समुदायों के अधिकार छीनने का काम किया।

इंडिया गठबंधन ने हमेशा वंचित समाज के लोगों का अपमान और उनकी उपेक्षा किया है। नेहरू ने उनका अपमान किया, इंदिरा ने उनका अपमान किया, राजीव गांधी ने हाशिये पर पड़े लोगों के अधिकारों के लिए बात नहीं की। वहीं राहुल गांधी भी उनके अधिकारों के बारे में बात नहीं करते। इन चार पीढ़ियों ने वंचित समाज के साथ अन्याय किया है। उन्होंने बार-बार बाबा साहेब का अपमान किया है। यह देश उनके इस कारनामे को कभी नहीं भूलेगा और जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

वहीं जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता ने विकास के लिए विधायकों को ज‍िता कर भेजा है। लेक‍िन विकास के काम नहीं हो रहे हैं। मेरा मानना है कि तालमेल की कमी तब होती है, जब हम काम करना नहीं चाहते हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार की सोच विकास की नहीं है, अगर उनकी सोच ऐसी होती, तो वो विधानसभा में अनुच्छेद 370 और 35ए पर असंवैधानिक और आधारहीन प्रस्ताव नहीं लाते।

Exit mobile version