N1Live National कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की उम्र ज्यादा, बादाम खाएं : एंदल सिंह कंसाना
National

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की उम्र ज्यादा, बादाम खाएं : एंदल सिंह कंसाना

Congress President Kharge is too old, eat almonds: Andal Singh Kansana

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा जीएसटी को ‘सत्यानाश टैक्स’ बताए जाने पर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने चुटकी ली। उन्होंने कहा है कि खड़गे की उम्र ज्यादा हो गई है और उन्हें बादाम खाना चाहिए।

राजधानी भोपाल में कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना से शुक्रवार को संवाददाताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे द्वारा जीएसटी को’ गब्बर सिंह टैक्स’ या ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ कहे जाने पर सवाल किया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि खड़गे की उम्र ज्यादा हो गई है, उन्हें बादाम खाना चाहिए। खड़गे को इस प्रकार की भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए, लगता है कि कांग्रेस के नेताओं की बुद्धि में ही फर्क आ गया है। उन्हें अपना मेडिकल चेकअप कराना चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी इन दोनों ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आ रहे हैं, इस पर जब कृषि मंत्री कंसाना से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से ही पूछा जाना चाहिए कि फिर रहते कहां हैं, इंडिया में रहते कहां हैं, जब चुनाव आ जाता है तो राहुल गांधी आ जाते हैं। चुनाव के बाद कभी वियतनाम और कभी इटली चले जाते हैं। यह बात तो राहुल गांधी से ही पूछा जाना चाहिए कि रहते कहां हैं।

एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली हैं और इसी पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने तंज कसा था। उन्होंने जीएसटी को लेकर कहा कि इसे ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहें या ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ या फिर ‘गिव सीतारमण टैक्स‘। भाजपा के जीएसटी को हम जिस भी नाम से बुलाएं, यह बात साफ है कि मोदी सरकार ने जीएसटी को गरीब और मध्यम वर्ग से उनकी गाढ़ी कमाई लूटने का माध्यम बना लिया है।

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जीएसटी लागू किए जाने के बाद से कांग्रेस हमलावर है और इसे आमजन विरोधी बता रही है। अब जब बजट पेश किया जाने वाला है तब एक बार फिर कांग्रेस ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

Exit mobile version