N1Live National बिहार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की उम्र को लेकर विवाद, कांग्रेस ने लगाया झूठी जानकारी देने का आरोप
National

बिहार में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की उम्र को लेकर विवाद, कांग्रेस ने लगाया झूठी जानकारी देने का आरोप

Controversy erupts over the age of Bihar Deputy CM Samrat Chaudhary, with Congress accusing him of providing false information.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी सम्राट चौधरी पर सुविधानुसार उम्र घटाने और बढ़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अभी तक सम्राट चौधरी की डिग्री को लेकर विवाद और संदेह था, लेकिन अब उनकी उम्र को लेकर भी बहुत सारे झूठ सामने आ रहे हैं।

सुप्रिया श्रीनेत ने पटना में एक प्रेस वार्ता में सम्राट चौधरी को भाजपा का पोस्टर बॉय बताते हुए तंज कसा कि वे ऐसे ‘मानव’ हैं जो अपनी सहूलियत के हिसाब से अपनी उम्र घटा-बढ़ा सकते हैं, ऐसी खासियत और किसी में नहीं मिल सकती है।

सुप्रिया श्रीनेत ने दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में सम्राट चौधरी ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी उम्र 56 वर्ष घोषित की है। उनका कहना है कि वे 1968 में पैदा हुए थे, लेकिन 16 अक्टूबर 2003 में सुप्रीम कोर्ट का निर्णायक ऑर्डर है, जिसमें सम्राट चौधरी का जन्म 1981 में बताया गया है, जिसके हिसाब से उन्हें 44 साल का होना चाहिए था।

उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय ने सम्राट चौधरी को अयोग्य घोषित किया था और उस समय उनके निर्वाचन को रद्द किया था, जिसके कारण उन्हें मंत्री पद से भी इस्तीफा देना पड़ा था।

उन्होंने यह भी बताया कि न्यायालय ने यह फैसला उनके बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के एक सर्टिफिकेट के आधार पर सुनाया था। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा बिहार में जादू से उम्र घटा-बढ़ा रही है, ऐसे में देखना है कि चुनाव आयोग क्या करता है।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक हत्याकांड का भी जिक्र करते हुए कहा कि 1995 में तारापुर में एक हत्याकांड हुआ था, जिसमें सम्राट चौधरी की भी संलिप्तता सामने आई थी। उस वक्त उन्होंने लिखित में एफिडेविट देकर अपनी उम्र 15 साल बताई थी। इसी आधार पर उन्हें बेल मिली थी।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 के हलफनामे में सम्राट चौधरी ने खुद को 28 साल का बताया था। ऐसे में वे आज 56 साल के कैसे हो गए? ये एक गुत्थी है।

Exit mobile version