November 26, 2024
National

कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य, मैं हमेशा रामपुर की बनकर रहूंगी : पूर्व सांसद जयाप्रदा

रामपुर, 11 जुलाई । चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट से दोषमुक्त करार दिये जाने के बाद पूर्व सांसद जयाप्रदा ने कहा कि मेरे खिलाफ जो आरोप लगाए गए थे, कोर्ट ने उस मामले में मुझे दोषमुक्त कर दिया है। मैं इससे बहुत खुश हूं और न्यायालय का धन्यवाद करना चाहती हूं।

उन्होंने कहा कि मैं दस सालों तक यहां से सांसद रही और मैं आगे भी रामपुर की बनकर रहूंगी। मैं हमेशा से अदालत का सम्मान करती आ रही हूं, ऐसे में कोर्ट ने जो आज फैसला सुनाया है, उसे स्वीकार करते हुए मैं उसका स्वागत करती हूं। सत्य की हमेशा विजय होती है।

फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट ने दोषमुक्त करार देते हुए बरी कर दिया है। न्यायालय ने आरोप साबित न होने पर उन्हें दोषमुक्त किया।

जयाप्रदा के खिलाफ 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज हुआ था। मामला केमरी थाना क्षेत्र के पिपलिया मिश्र गांव का है। वहां जनसभा के दौरान जयाप्रदा ने बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा नेता आजम खां को लेकर विवादित बयान दिया था। 2019 लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन था। मायावती यहां गठबंधन प्रत्याशी आजम खान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आईं थीं।

इस दौरान रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने कहा था कि आजम खान साहब जिस तरह मेरे ऊपर टिप्पणी करते हैं, मेरी अश्लील तस्वीरें घुमाने के लिए तैयार हो जाते हैं। मायावती जी आप सोचिए कि आप भी आएंगी, तो इनकी एक्सरे आंखें आपके ऊपर भी कहां-कहां नजरे डाल कर देखेंगी।

मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही थी। पुलिस ने उन पर दर्ज मुकदमे में विवेचना पूरी कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। इसके बाद कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए उन्हें दोषमुक्त कर दिया।

Leave feedback about this

  • Service