अयोध्या, 2 जनवरी । साल 2025 के पहले दिन रामनगरी अयोध्या में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बुधवार को राम मंदिर में दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालुओं की अपार अद्भुत भीड़ के साथ ही जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने अपनी सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के साथ उनको दर्शन करवाए, मंदिर प्रांगण में तिल रखने की भी जगह नहीं थी।
ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने बताया कि सुबह से ही रामभक्तों का तांता लगा रहा। एक अनुमान के अनुसार सांय काल चार बजे तक लगभग डेढ़ लाख भक्तों ने लाइन लगाकर दर्शन किए।
उन्होंने कहा कि एक जनवरी के दिन इस प्रकार भक्तों का रामलला के प्रति दर्शन का उत्साह रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। आज लोगों में अयोध्या के प्रति आपार श्रद्धा जो दिख रही है, उससे यहां के स्थानीय छोटे-छोटे व्यापारियों को आर्थिक मजबूती मिल रही है। भक्त सामाजिक, धार्मिक और आर्थिक विकास में सहयोगी बनते जा रहे हैं। प्रातः काल से उमड़े भक्तों के चित्रमय झलकियों से यह साफ दिख रहा है कि भक्तों में किस प्रकार उत्साह है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”1 जनवरी 2025 बुधवार प्रातः 7 बजे से अभी तक प्रभु श्री रामलला सरकार के अनवरत दर्शन हो रहे हैं। 5 कतारों के माध्यम से भक्त लगातार दर्शन कर रहे हैं। अनुमान है कि अभी तक ही लगभग 2 लाख से अधिक भक्त दर्शन कर चुके हैं। अभी रात्रि 9 बजे तक प्रवेश होगा।”