N1Live National बिजनौर में दलित परिवारों से मारपीट, मायावती ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
National

बिजनौर में दलित परिवारों से मारपीट, मायावती ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की

Dalit families attacked in Bijnor, Mayawati demanded strict action against the culprits

बिजनौर 26 मार्च । उत्तर प्रदेश में बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के मुखत्यारपुर गांव में दलित परिवारों से मारपीट के मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।

मायावती ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ”जिला बिजनौर में नजीबाबाद के मुखत्यारपुर गांव में सामंती तत्वों द्वारा दलित परिवारों पर प्राणघातक हमले में अनेक लोगों के घायल होने की घटना गंभीर व अति-दुःखद। सरकार एससी/एसटी एक्ट के तहत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि चुनावी माहौल न बिगड़े। चुनाव आयोग भी इसका संज्ञान ले।”

जानकारी के मुताबिक, मुखत्यारपुर गांव में सोमवार को मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शहर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेयी ने बताया कि सोमवार को मामूली कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी। जिसमें दोनों पक्षों के 15 लोग घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।

उन्होंने आगे कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ नजीबाबाद थाने में आईपीसी की धारा 307 (हत्या के प्रयास) और एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने एक नामजद आरोपी योगेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

संबंधित मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद को निर्देश दिए गए हैं। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं । जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आगे जांच जारी है।

Exit mobile version