उपायुक्त पार्थ गुप्ता और पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ यमुनानगर जिले के छछरौली उपमंडल के हडौली गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में रात्रि विश्राम किया।
कार्यक्रम में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान कराया। गांव हडौली निवासी सरबजीत ने अपने घर के सामने से कूड़ा हटाने की शिकायत की, जिस पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को कूड़ा हटाने के आदेश दिए।
हडौली गांव से ही सीमा रानी ने परिवार पहचान पत्र बनवाने, मीना व आत्मा राम ने बिजली बिल सही करवाने, रामअवतार ने आधार कार्ड व वोटर कार्ड बनवाने, राय सिंह, रीना, संजीव, सतपाल, सुरेश, रशीदा, कमलेश व अन्य लोगों ने 100-100 वर्ग गज के प्लाट दिलाने संबंधी शिकायत की।
इसी प्रकार सचिन शर्मा ने आधार कार्ड बनवाने, दादूपुर सैनी गांव निवासी गुरमीत पाल ने गंदे पानी की निकासी करवाने, तिहाणो गांव के लोगों ने सोम नदी का तटबंध बनवाने या पक्का करवाने, गुरमीत व अन्य लोगों ने खानपुरा गांव से तारूवाला गांव तक सड़क बनवाने की शिकायत की।
कार्यक्रम में लोगों ने उपायुक्त पार्थ गुप्ता के समक्ष कई अन्य मांगें भी रखीं, जिन पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार, खानपुर गांव के माया राम ने उपायुक्त से अपनी बेटी रिया, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, का आधार कार्ड बनवाने का अनुरोध किया, जिस पर उपायुक्त ने तुरंत अगले दिन उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया तथा कहा कि रिया का आधार कार्ड बनवा दिया जाएगा।
हडौली गांव के रोशन, असलम व अन्य लोगों ने तालाब से पानी की निकासी की शिकायत की। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में तालाब ओवरफ्लो हो जाता है, जिससे उनके घरों में दरारें पड़ जाती हैं। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तालाब से पानी की निकासी का समाधान निकालने के निर्देश दिए।
गांव के दो बच्चों रिदम और दिव्यांशु को उनके जन्मदिन के अवसर पर उपायुक्त द्वारा उपहार भेंट किए गए। रात्रि प्रवास कार्यक्रम में सीटीएम पीयूष गुप्ता, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, उप पुलिस अधीक्षक राजिंदर कुमार, छछरौली के उपमंडल अधिकारी रोहित कुमार, छछरौली के तहसीलदार सुदेश मेहरा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सचेत मित्तल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।