November 28, 2024
National

रामनगर में मिला नर हाथी का शव, वन विभाग ने शुरू की जांच

रामनगर, 23 जनवरी । उत्तराखंड में रामनगर के उमेदपुरा क्षेत्र में एक हाथी की मौत का मामला सामने आया है। हाथी की अचानक हुई मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया है।

वन विभाग ने हाथी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे विधि विधान के साथ हाथी के शव को दफनाया जाएगा।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले वन विभाग को सूचना मिली थी कि एक टस्कर हाथी गन्ने के खेत में आ गया है। जिसकी सूचना गांव वालों ने वन विभाग को दी थी। इसके बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर उस हाथी को वहां से खदेड़ा।

हैरानी की बात है कि ये वही हाथी था जिसे वन विभाग ने खेत से खदेड़ कर जंगल में भेजा था।

इस हाथी की उम्र 35 साल बताई जा रही है। शुरुवाती तौर पर हाथी की मौत किसी बीमारी से होना माना जा रहा है।

जिम कॉर्बेट के उपनिदेशक दिगंत नायक का कहना है कि आज वन विभाग को एक टस्कर हाथी के शव की सूचना मिली थी। अधिकारियों के साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग ने जांच शुरू की तो पता चला कि ये एक 35 वर्षीय नर हाथी था। वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हाथी की मौत की असली वजह क्या थी, ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

Leave feedback about this

  • Service